देवोलीना भट्टाचार्जी की दरियादिली, लॉकडाउन में दो परिवारों को लिया गोद

    देवोलीना भट्टाचार्जी की दरियादिली, लॉकडाउन में दो परिवारों को लिया गोद

    देवोलीना भट्टाचार्जी की दरियादिली, लॉकडाउन में दो परिवारों को लिया गोद

    पिछले दिनों देवोलीना की फैन फॉलोइंग एक प्रेग्नेंट लेडी के लिए काफी मददगार साबित हुई थी। अब देवोलीना के एक फैन ने उनकी दरियादिली की तारीफ की है। दरअसल देवोलीना ने गरीब परिवारों की देखभाल का जिम्मेदार उठाया है। वो उनके खाने पीने से लेकर कपड़े और बाकी बेसिक जरूरतों का खर्च उठाएंगी।

    देवोलीना ने लिखा, ''2 परिवारों को एक महीने के लिए गोद लेने और उनको खाने और ग्रोसरी के लिए पैसे डोनेट करने के लिए थैंक्यू सो मच देवोलीना। आसाम फैंस के लिए ये सबसे बड़ा बीहू गिफ्ट होगा। भगवान भला करे।'' बता दें कि इससे पहले देवोलीना पीएम केयरफंड में भी दान कर चुकी हैं।

    ऐसे मिली थी प्रेग्नेंट लेडी को मदद
    देवोलीना भट्टाचार्जी की एक अच्छी खासी फैन फोलोइंग है और इसका फायदा एक प्रेग्नेंट लेडी को मिला है जिसे खून की बहुत जरूरत थी। देवोलीना एक फैन हैं राम्या, जिनकी भाभी की डिलिवरी होनी थी और उन्हें ओ नेटेगिव (O-) बल्ड की जरूरत थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये मिलना लगभग असंभव था।

    राम्या ने वीरा नाम के एक पेज से मदद मांगी और ये वही पेज है जिसके जरिए देवोलीना सोशल वर्क के काम करती हैं और जिनको जरूरत होती है उसकी मदद करती हैं। वीरा पेज ने तुरंत चेन्नई में देवोलीना के रिश्तेदारों और दोस्तों को कॉन्टेक्ट किया। खुश किस्मती से वीरा को एक फैन मिल गया जिसका ब्लड ओ नेगेटिव था और वो राम्या की भाभी को ब्लड डोनेट करने के लिए पैदल ही 10 किलोमीटर चल पड़ा और टाइम से पहुंच भी गया।