डिजिटल प्लेटफार्म से हटाया गया आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का गाना, कॉपीराइट उल्लंघन का केस!

    आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के गाने पर केस

    डिजिटल प्लेटफार्म से हटाया गया आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का गाना, कॉपीराइट उल्लंघन का केस!

    आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’, जो कि दर्शकों का प्यार और बॉक्स ऑफिस पैसे जमकर कमा रही है, एक कानूनी पंगे में फंस गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी करते हुए ‘ड्रीम गर्ल’ के निर्माताओं को मराठी फिल्म के गाने ‘वर धागाला लागली कल’ को इस्तेमाल करने से रोक दिया है। 

    आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल में इस गाने का एक नया वर्ज़न फिल्म की प्रोमोशन के लिए इस्तेमाल किया गया था और इस गाने में फिल्म के एक्टर्स आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा के अलावा रितेश देशमुख भी हैं। हाई कोर्ट ने सारेगामा इंडिया लिमिटेड की पिटीशन पर सुनवाई करते हुए, ‘ड्रीम गर्ल’ के निर्माताओं बालाजी मोशन पिक्चर्स, जी एंटरटेनमेंट और ऑल्ट डिजिटल इंडिया मीडिया को इस गाने का इस्तेमाल करने से रोक दिया है।

    इतना ही नहीं गाने को सभी डिजिटल प्लेटफार्म से भी उतारने का आदेश दिया गया है। सारेगामा इंडिया ने ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म के निर्माताओं को अपने कॉपीराइट वाले इस गाने के इस्तेमाल से रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।