धर्मेंद्र-हेमा मालिनी फिर बने नाना नानी, बेटी अहाना देओल ने दिया जुडवा बेटियों को जन्म
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
साल 2020 कई मायनों में खास नहीं रहा। लेकिन देओल परिवार के लिए इस साल ने बेहद बड़ी खुशखबरी दी है। एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक बार फिर नाना नानी बन गए हैं वो भी जुड़वा बच्चों के। एक्टर की छोटी बेटी अहाना देओल ने जुडवा बेटियों को जन्म दिया है। ये खुशखबरी खुद अहाना और उनकी बड़ी बहन ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर दी है।
अहाना और ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये खुशखबरी देते हुए लिखा है-'हम जुडवा बेटियों के आगमन से बेहद ख़ुश हैं।’ अहाना और उनके पति वैभव वोहरा ने अपनी दोनों बेटियों के नाम एस्ट्राया और एडिया रखा है।


अहाना ने 26 नवंबर को जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। इससे पहले उनका बेटा डैरियन वोहरा है। अहाना बेटियों के जन्म के बाद अभी तक हॉस्पिटल में ही हैं। कुछ दिनों बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जायेगा। बता दें, अहाना ने दिल्ली बिजनेसमैन वैभव ने साल 2014 में शादी की थी। और अब ये छोटा सा परिवार दो नन्हीं परियों के आने से बेहद खुश हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें