कंगना को 'हरामखोर लड़की' बोलने पर संजय राउत पर भड़के बॉलीवुड सितारे, दीया ने कहा माफ़ी मांगनी होगी

    कंगना को 'हरामखोर लड़की' बोलने पर संजय राउत पर भड़के बॉलीवुड सितारे

    कंगना को 'हरामखोर लड़की' बोलने पर संजय राउत पर भड़के बॉलीवुड सितारे, दीया ने कहा माफ़ी मांगनी होगी

    बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी हाज़िर जवाबी और अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं। पिछले दिनों उन्होंने विवादित बयान देते हुए मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी। कंगना के इस पोस्ट के बाद वो बुरी तरह ट्रोल हुई। कंगना की ये शिवसेना नेता संजय राउत को इतना बुरी लगी कि उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में एक्ट्रेस को ‘हरामखोर लड़की बोल’ दिया। अब संजय राउत के इस विवादित बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से लोइग कंगना के सपोर्ट में आये और उन्होंने संजय राउत से माफ़ी मांगने की बात कही।

    कंगना को सपोर्ट करने वालों में दीया मिर्ज़ा, रणवीर शोरे, अनुभव सिन्हा जैसे कलाकार शामिल हैं। दीया मिर्ज़ा लिखती हैं, 'संजय राउत के द्वारा शब्द 'हरामखोर' का इस्तेमाल किए जाने की मैं सख्त निंदा करती हूं। सर, आपको पूरा अधिकार है कि आप कंगना ने जो कुछ कहा उस पर नाराजगी जताएं लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।'

    रणवीर शोरे ने लिखा ‘देश के लाखों लोगों के दिलों की धड़कन कंगना के लिए इस लोकल महाराष्ट्र के पॉलिटिशियन ने यहाँ जो भाषा का प्रयोग किया है, वह पूरी तरह से निराशाजनक है, चाहे जो भी हो!’


    डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी कंगना के लिए इस्तेमाल किये गए इन शब्दों की आलोचना की है।

    वहीं अपने विवादित बयान पर संजत राउत का कहना है कि पहले कंगना मुंबई की तुलना पाकिस्तान से किये जाने के लिए माफ़ी मांगे, उसके बाद वो सोचेंगे कि उन्हें माफ़ी मंगनी है या नहीं।


    बता दें, संजय राउत के इस बयान के बाद कंगना रानौत भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने लिए इस्तेमाल किये गए इन शब्दों की आलोचना की है। कंगना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-‘साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं 2016 में उन्होंने मुझे एक चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया। इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने कहा कि सुशांत की हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं। इस वक्त डिबेट करने वाले योद्धा कहां हैं?