रणवीर सिंह की 83 के प्रोड्यूसर ने ठुकराया 143 करोड़ रु का ऑफर? डिजिटल रिलीज के लिए किया मना

    रणवीर सिंह की 83 के प्रोड्यूसर ने ठुकराया 143 करोड़ रु का ऑफर?

    रणवीर सिंह की 83 के प्रोड्यूसर ने ठुकराया 143 करोड़ रु का ऑफर? डिजिटल रिलीज के लिए किया मना

    लॉकडाउन के कारण देशभर में लगभग सबकुछ ही ठप्प पड़ा है। ऐसे में कोई फिल्म भी थियेटर पर रिलीज नहीं हो पाई रही हैं। अगर 3 मई को लॉकडाउन खुलता भी है तो थियेटर खुलने में और वक्त लग सकता है क्योंकि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा। ऐसे में कई फिल्मों के ओटीटी यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड बिजनेस के लोगों के मुताबिक अगर रणवीर की 83 जैसी फिल्म को अगर वर्ल्ड वाइड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारा जाता है तो प्रोड्यूसर को करीब 143 करोड़ रुपये मिलते हैं। ऐसे में क्या प्रोड्यूसर ये डील मंजूर करेंगे।

    इस बात पर रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार ने फिल्म को डिजिटल पर ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने से कहा, ''इन रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है। 83 बड़े स्क्रीन एक्पीरीयंस के लिए बनी है। अभी हमारी या डायरेक्टर या प्रोड्यूसर्स की कोई मंशा नहीं है कि फिल्म को छोटी स्क्रीन पर ले जाया जाए। अगर स्थिति और बिगड़ती है और 6 महीने बाद भी नॉर्मल नहीं होता तो हम सोचेंगे। लेकिन तब तक सब पॉजिटिव है और हम उम्मीद करते हैं कि अगले 4 - 6 महीने में सिनेमा हॉल ऑपरेट होना शुरू हो जाएगा।''

    रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के बाद नए कंटेंट के लिए गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, खाली पीली, कुली नंबर 1, गिनी वेड्स सनी, सायना, इंदू की जवानी जैसे फिल्मों के मेकर्स से भी बात करेंगे ताकि ये फिल्में उनके प्लेटफॉर्म पर आ सके।