शाहरुख़ ने सलमान के साथ काम ना करने की वजह से राजकुमार हिरानी की फिल्म कर दी रिजेक्ट?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख़ खान को वापस स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है। बीच में खबरें आई थीं की शाहरुख़ कुछेक प्रोजेक्ट के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने किसी भी फिल्म का एलान नहीं किया है। ऐसा भी कहा गया था कि किंग खान राजकुमार हिरानी के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि हिरानी दो हीरो वाली फिल्म बनाना चाहते थे। शाहरुख़ के अलावा फिल्म में सलमान भी थी।

राजीव मसंद ने ओपन मैगज़ीन में एक कॉलम में लिखा है जिसमें उन्होंने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शाहरुख़ ने दो हीरो वाली नहीं बल्कि सोलो हीरो फिल्म करना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, “विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि मुन्ना भाई फ्रैंचाइज़ी के डायरेक्टर की दो हीरो वाला प्रोजेक्ट था जिसे वह SRK और सलमान खान के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन शाहरुख सोलो-स्टारर करने के लिए उत्सुक थे, इसलिए यह फिल्म निर्माता के पास वापस आ गई।” इससे साफ़ है कि शाहरुख़ एक सुपरहिट फिल्म की तलाश में हैं। ऐसे में वो किसी दूसरे हीरो के साथ फिल्म करने में संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए एक्टर की डिमांड फिल्म की स्क्रिप्ट पर बदलाव किया गया।
राजकुमार हिरानी अपने साथी अभिजात जोशी के साथ मिलकर फिल्म की कहानी पूरी कर रहे हैं। वो सकता है आने वाले वक़्त में शाहरुख़ खुद अपने इस प्रोजेक्ट का एलान कर दें। वैसे जो भी है उनके फैंस उन्हें जल्द ही स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें