दिलीप कुमार के भतीजे एक्टर अयूब खान ढेढ़ साल से बेरोजगार, कहा- नहीं मिला काम तो मांगनी पड़ेगी मदद

    दिलीप कुमार के भतीजे एक्टर अयूब खान ढेढ़ साल से बेरोजगार

    दिलीप कुमार के भतीजे एक्टर अयूब खान ढेढ़ साल से बेरोजगार, कहा- नहीं मिला काम तो मांगनी पड़ेगी मदद

    देशभर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस ने आम लोगों समेत बड़े बड़े सेलिब्रिटीज की फाइनेंसियल स्थिति को बिगाड़ कर रख दिया है। कोरोना की वजह से लॉकडाउन, कर्फ्यू जैसे हालत हैं। काम धंधा बंद पड़ा है। फिल्मों, टीवी शोज़ की शूटिंग रुकी पड़ी है जिससे न सिर्फ मेकर्स को नुकसान ओ रहा है बल्कि मजबूर, स्पॉट बॉय और आर्टिस्ट भी कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ऐसी तंगहाली का सामना कर रहे हैं एक्टर अयूब खान।

    अयूब जाने माने एक्टर हैं, दिलीप कुमार और सायरा बानो के भतीजे हैं। आमिर खान, माधुरी दीक्षित के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन कोरोना की बिगड़ती स्थिति ने एक्टर को डरा दिया है। अयूब ने हाल में एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए अपनी हालत के बारे में बताया।

    अयूब खान ने बताया -बीते डेढ़ साल से मैंने एक रुपया नहीं कमाया है। मेरी बचत से ही सब चल रहा था और उसमें भी कुछ ही रुपये बचे हैं। आगे एक्टर ने बताया कि अगर कोरोना वायरस से पैदा हुए हालत में सुधार नहीं हुआ तो उनके पास मदद मांगने के अलावा दूसरा कोई ऑप्‍शन नहीं रहेगा। एक्टर ने कहा कि बिना कमाई के तनाव भी महसूस हो रहा है। सिचुएशन नॉर्मल नहीं है और इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। जो आपके पास है आपको उसी में गुजारा करना पड़ेगा।

    बता दें, अयूब ने साल 1992 में आई फिल्म ‘माशूक’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में आयेशा जुल्का उनकी हीरोइन थीं। इसके अलावा सलामी, स्मगलर, मेरी आन, सलमा पे दिल आ गया, मृत्युदंत, चेहरा जैसी फिल्मों में बतौर लीड रोल में नज़र आये थे। इसके अलावा टीवी पर शक्ति: अस्तित्व के एहसास की, जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट, एक हसीना थी, इंडिया कालिंग, सजदा  तेरे प्यार में और मुस्कान जैसे शोज़ से पहचान कमाई।  उम्मीद है स्थिति ठीक हो और अयूब वापस की टीवी शो या फिल्म में नज़र आये।