दिलीप कुमार का निधन: लेजेंड का 20 साल से इलाज कर रहे डॉक्टर बोले- “कोशिश बहुत की, चाहते थे 100 साल पूरे करें”!

    दिलीप कुमार का निधन: डॉक्टर बोले-“हम चाहते थे वो 100 साल पूरे करें”

    दिलीप कुमार का निधन: लेजेंड का 20 साल से इलाज कर रहे डॉक्टर बोले- “कोशिश बहुत की, चाहते थे 100 साल पूरे करें”!

    भारतीय सिनेमा के इतिहास में बेशकीमती योगदान देने वाले, सिनेमा आइकॉन दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया। 98 साल के दिलीप साहब को जून के अंत में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनकी पत्नी सायरा बानो, इसी पूरे समय उनके साथ ही थीं। दिलीप साहब का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पार्कर ने कुछ देर पर ले मीडिया से बात की।

    एनडीटीवी के ट्विटर पर शेयर वीडियो में बात करते नज़र आ रहे डॉक्टर पार्कर से जब दिलीप साहब के निधन का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी के निधन के बाद उसकी मौत का कारण पूछना ठीक नहीं है, जिसका देहांत हुआ उसका थोड़ा तो सम्मान तो किया जाना चाहिए।

    उन्होंने कहा, “98 की उम्र में हर इन्सान को कुछ न कुछ तकलीफें हो जाती हैं। और उनका इलाज हमने जो किया है, वो हमने सही तरीके से किया है, उम्र का तकाजा था। और उस वजह से आज सुबह 7:30 बजे डॉक्टर नितिन गोखले थे और सायरा बानो थीं, उनका देहांत हो चुका है”। डॉक्टर पार्कर ने बताया कि वोव 20 साल से दिलीप साहब का इलाज कर रहे थे।

    मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “कोशिश तो बहुत की। हम चाहते थे कि उनके 100 साल पूरे हों। उनके जैसा शख्स मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड में कभी पैदा होगा, उनकी शख्सियत काफी बड़ी थी। उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं अपने देश का नाम भी रौशन किया है”।