दिलीप कुमार का निधन: प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि; अजय, अक्षय, जूनियर एनटीआर समेत शोक में फिल्म इंडस्ट्री!

    दिलीप कुमार का निधन: प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    दिलीप कुमार का निधन: प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि; अजय, अक्षय, जूनियर एनटीआर समेत शोक में फिल्म इंडस्ट्री!

    बॉलीवुड के असली शुरूआती लेजेंड्स में से एक, अपने आप में एक्टिंग के एक इंस्टिट्यूट, और भारतीय सिनेमा में एक नया दौर का चेहरा रहे दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। 98 साल की उम्र में, बुधवार को दिलीप साहब ने इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने साथ ले गए हिन्दुस्तानी सिनेमा का एक पूरा दौर, जिसे हमारा गोल्डन दौर कहा जाना सटीक होगा।

    दिलीप साहब के निधन की खबर से शोक का आलम सिर्फ बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों तक ही सीमित नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर के दिलीप साहब के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, “दिलीप साहब को सिनेमा के लेजेंड के रूप में याद किया जाएगा। उनमें अद्वितीय प्रतिभा थी, जिसके कारण अलग-अलग पीढ़ियों के दर्शक उनसे आकर्षित होते थे। उन जाना हमारे सांस्कृतिक विश्व की क्षति है। उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। RIP”।

    अजय देवगन ने दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “लेजेंड के साथ कई क्षण बिताए थे... कुछ बेहद व्यक्तिगत, कुछ स्टेज पर। लेकिन कुछ भी मुझे उनके जाने के लिए तैयार नहीं कर सका। एक इंस्टिट्यूशन, एक टाइमलेस एक्टर। दुखद। सायरा जी के साथ गहरी संवेदनाएं”।

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एन टी आर ने कहा, “भारतीय सिनेमा के विकास में दिलीप साहब का योगदान बेशकीमती है”।

    अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “दुनिया के लिए कई दूसरे लोग हीरो होंगे। हम एक्टर्स के लिए, वही हीरो थे। दिलीप साहब अपने साथ सिनेमा का एक दौर ले गए”।

    उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा, “आप जैसा कोई दूसरा नहीं होगा”, तो रितेश देशमुख ने उनसे मुलाकातों को याद किया। रोनित रॉय दिलीप साहब के साथ खाए “गर्म ब्रन पाव और मक्खन’ वाले समय को याद करते नज़र आए।