दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर सुनाई खरी खोटी; मीका ने कहा 'शर्म करो'!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड एक्टर्स कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ में ट्विट्टर पर जमकर लड़ाई हुई। दिलजीत ने कंगना को उनके लहजे और बयान के लिए निशाने पर लिया। दिलजीत किसान आंदोलन को लेकर अपना सपोर्ट जताने में काफी मुखर रहे हैं। गुरुवार को कंगना ने किसान आंदोलन पर टार्गेट करते हुए प्रदर्शन में मौजूद एक बूढ़ी महिला को ‘शाहीन बाग दादी बिलकिस बानो’ बताते हुए कहा कि वो ‘100 रुपए’ के लिए कहीं भी प्रदर्शन करने पहुँच जाती हैं। बाद में सामने आया कि उन महिला का नाम महिंदर कौर है। हालांकि कँगना ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया मगर इसके बाद दिलजीत ने कंगना को उनकी बदज़ुबानी के लिए खूब लताड़ लगाई।
https://t.co/cyp6g4Oexlpic.twitter.com/YyW5TYe5PF
— Gippy Grewal (@GippyGrewal) December 3, 2020
आम तौर पर सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट पाने वालीं कंगना को दिलजीत और उनके साथी पंजाबी कलाकारों ने खूब घेरा। मीका सिंह से लेकर गिप्पी ग्रेवाल, रणजीत बावा और एमी विर्क जैसे बड़े पंजाबी नामों ने भी कंगना के खिलाफ ट्वीट किया।
@diljitdosanjh 😂😂😂 pic.twitter.com/auEmHonntE
— Ammy Virk (@AmmyVirk) December 3, 2020
Baawe Veere 😂 https://t.co/JEc65OR33u
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे कंगना रनौत के लिए बहुत इज्जत थी, उनका ऑफिस ढहाए जाने पर मैंने उनके सपोर्ट में ट्वीट भी किया था। अब मैं सोच रहा हूँ कि मैं गलत था। कंगना, एक औरत होने के नाते आपको उन बूढ़ी महिला के लिए कुछ सम्मान दिखाना चाहिए था। अगर आपमें ज़रा भी तमीज़ है तो माफी मांगिए। शर्म आनी चाहिए...’
I used to have immense respect for @KanganaTeam, I even tweeted in support when her office was demolished. I now think I was wrong, Kangana being a woman you should show the old lady some respect. If you have any ettiquete then apologise. Shame on you.. pic.twitter.com/FqKzE4mLjp
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 3, 2020
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें