दिलजीत दोसांझ 84 के दंगों पर बनी फिल्म में आएँगे नज़र, डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर से मिलाया हाथ!

    दिलजीत दोसांझ 84 के दंगों पर बनी फिल्म में आएँगे नज़र

    दिलजीत दोसांझ 84 के दंगों पर बनी फिल्म में आएँगे नज़र, डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर से मिलाया हाथ!

    टाइगर जिंदा है, भारत और सुल्तान जैसी धमाकेदार फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर आने वाले महीनों में भयंकर बिजी हैं। अली फ़िलहाल जहाँ ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर ‘खाली पीली’ के पोस्ट प्रोडक्शन में लगे हैं। वहीं आगे उनके पास ‘मस्टर इंडिया’ का रीमेक, और कईत्रीना कैफ के साथ सुपरहीरो प्रोजेक्ट भी है। अब खबर है कि अली ने एक और स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और इस प्रोजेक्ट में उनके साथ हैण्डसम और टैलेंटेड दिलजीत दोसांझ काम करे वाले हैं।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये फिल्म 1984 के दंगों पर आधारित है, जो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद शुरू हुए थे। मुंबई मिरर से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया, ‘अली हमेशा इंडियन हिस्ट्री की तरफ अट्रैक्ट होते रहे हैं; भारत और गुंडे, दोनों पास्ट से शुरू हुई थीं। वो काफी समय से 84 के दंगों पर फिल्म बनाना चाहते हैं और आखिरकार उन्हें एक ऐसा सब्जेक्ट मिला है जिसकी वजह से वो बहुत चार्ज हैं। इस पीरियड ड्रामा को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ वो स्क्रिप्ट से भी जुड़े हुए हैं।’ सूत्र ने ये भी बताया कि दिलजीत ने इस किरदार के लिए अपनी सहमति दे दी है।

    ‘अली और टीम को लगता है कि वो इस रोल में बहुत सूट करेंगे और उनसे कुछ रियल फ्लेवर भी आएगा। दिलजीत इसके लिए राजी हैं और कुछ महीनों में फाइनल नैरेशन भी हो जाएगी। आईडिया ये है कि नॉर्मल हालात शुरू होते ही काम शुरू कर दिया जाए’ सूत्र ने कहा। आपको बता दें कि दिलजीत 84 के दंगो पर बनी एक पंजाबी फिल्म में भी कम कर चुके हैं।