दिल्लीवाले नहीं देख पाएंगे 'सूर्यवंशी' और 'अंग्रेज़ी मीडियम'; कोरोनावायरस के चलते सभी थिएटर 31 मार्च तक बंद!

    दिल्लीवाले नहीं देख पाएंगे 'सूर्यवंशी' और 'अंग्रेज़ी मीडियम'

    दिल्लीवाले नहीं देख पाएंगे 'सूर्यवंशी' और 'अंग्रेज़ी मीडियम'; कोरोनावायरस के चलते सभी थिएटर 31 मार्च तक बंद!

    इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ और रोहित शेट्टी की धमाकेदार एंटरटेनर ‘सूर्यवंशी’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे दिल्ली वालों के लिए एक बुरी खबर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि सभी सिनेमा थिएटर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। ये घोषणा कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए की गई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना वायरस से बचाव के कदम उठाते हुए घोषणा की कि 31 मार्च तक दिल्ली के सभी फिल्म थिएटर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इससे फिल्म प्रेमियों का बड़ा नुकसान होने वाला है।

    इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ का इंतज़ार बहुत बेसब्री से किया जा रहा था। ये फिल्म शुक्रवार 13 मार्च को, यानी कल रिलीज़ होने वाली थी। फिल्म की मीडिया स्क्रीनिंग भी हो चुकी थी और हर जगह इरफान के काम की बहुत तारीफ की जा रही है।

    काफी समय से लटकी हुई अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फ़रार'  को भी 20 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन ये फिल्म भी अब फिलहाल दिल्ली मे नहीं रिलीज़ हो पाएगी। दिल्ली सरकार के इस फैसले की वजह से जो सबसे बड़ी फिल्म फंसी है, वो है रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’, जिसे 24 मार्च को रिलीज़ होना था। आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, अजय देवगन जैसे बड़े बॉलीवुड सितारे काम कर रहे हैं।

    कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि कोरोना वायरस को देखते हुए ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ डेट टाली जा सकती है। लेकिन इस बारे मे फिल्म के मेकर्स ने कोई अनाउंसमेंट नहीं की। मुख्यमंत्री केजरीवाल के घोषणा करने के बाद माना जा रहा है कि ‘सूर्यवंशी’ के मेकर्स भी रिलीज़ डेट को लेकर कुछ अनाउंस कर सकते हैं, क्योंकि फिल्म की कमाई के लिहाज से दिल्ली बहुत महत्वपूर्ण सेंटर है।