'दिलवाले दुल्हनिया...' के 24 साल पर डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, इस फिल्म से कॉपी किया था 'पलट' वाला मोमेंट!

    'दिलवाले दुल्हनिया...' के 24 साल पर डायरेक्टर का बड़ा खुलासा

    'दिलवाले दुल्हनिया...' के 24 साल पर डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, इस फिल्म से कॉपी किया था 'पलट' वाला मोमेंट!

    ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बॉलीवुड की उन आइकॉनिक फिल्मों में से है, जिसने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और कोई भी दौर हो, कोई भी दिन हो लोग इस फ़िल्म को हमेशा देख सकते हैं। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को रिलीज़ हुए 24 साल पूरे हो चुके हैं और आज भी ये फिल्म उतनी ही ताज़ा है। यशराज फिल्म्स ट्विटर पर ‘डी डी एल जे’ के 24 साल मना रहा है और इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के 24 कोट्स शेयर किए गए हैं। ऐसे ही एक कोट से बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। 

    काजोल को जाते हुए देखते शाहरुख़ का, उनका पलटने का इंतज़ार करना और कहना ‘अगर ये मुझसे प्यार करती है तो पलट के ज़रुर देखेगी’, फिल्म के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक है। शाहरुख़ खान का ‘पलट’ कहना युवाओं में बहुत पॉपुलर हो गया और एक वक़्त ऐसा आ गया जब सच में युवाओं ने इसे प्यार की कसौटी मानना शुरू कर दिया। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने ये खुलासा किया कि असल में ये सीन उन्होंने कॉपी किया है। जी हाँ, जिस सीन पर हम बचपन से लेकर आजतक लट्टू रहे, वो कॉपी किया गया था। 

    यशराज फिल्म्स ने आदित्य चोपड़ा को कोट करते हुए लिखा, ‘मैंने ‘पलट’ का आईडिया एक ऐसी फिल्म से कॉपी किया जिसका हिंदी सिनेमा या लव स्टोरीज़ से कोई लेना देना नहीं था। ये आईडिया क्लिंट ईस्टवुड की 1993 में आई एक थ्रिलर फिल्म ‘इन द लाइन ऑफ़ फायर’ से है। फिल्म में एक मोमेंट है जहाँ ईस्टवुड अपनी प्रेमिका को जाते हुए देखते हैं और खुद से कहते हैं ‘पलट’ या ऐसा ही कुछ। मेरे दिमाग में ये आईडिया हमेशा के लिए चिपक गया।’

    वैसे आदित्य के इस खुलासे से क्या असर होगा या नहीं, लेकिन ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ तो हमेशा के लिए एक आइकॉनिक फिल्म बन चुकी है।