पीएम मोदी के ऐलान ने खफा हैं अनुराग कश्यप, कहा- सिर्फ 4 घंटे का समय देते हैं

    पीएम मोदी के ऐलान ने खफा हैं अनुराग कश्यप

    पीएम मोदी के ऐलान ने खफा हैं अनुराग कश्यप, कहा- सिर्फ 4 घंटे का समय देते हैं

    कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। पीएम ने ये ऐलान मंगलवार रात 8 बजे किया। तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने इस लॉकडाउन का सपोर्ट किया है। लेकिन डायरेक्टर अनुराग कश्यप पीएम के फैसले से तो नहीं लेकिन उनके टाइमिंग से नाराज नजर आए।

    अनुराग ने अपने ट्वीट में लिखा, ''8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते। चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते। हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का। उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के, क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही? अब कहें तो कहें क्या। ठीक है प्रभु।"

    वहीं कॉमेडियन वीरदास ने पीएम की स्पीच पर ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वो पीएम के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन ये दूसरी बार है जब उनकी स्पीच की वजह से लोगों में पैनिक हो गया है। उनके मुताबिक पीएम का भाषण और क्लियर और ज्यादा डिटेल में होना चाहिए था।

    हालांकि बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक सभी ने पीएम के फैसले को सराहा है और कहा है कि सभी इस लॉकडाउन का पालन करें ताकि कोरोनोवायरस से जल्द से जल्द निपटा जा सके।