'मोतीचूर चकनाचूर' की डायरेक्टर पर लगा फ्रॉड करने का आरोप, ये है पूरा मामला

    'मोतीचूर चकनाचूर' की डायरेक्टर पर लगा फ्रॉड करने का आरोप, ये है पूरा मामला

    'मोतीचूर चकनाचूर' की डायरेक्टर पर लगा फ्रॉड करने का आरोप, ये है पूरा मामला

    'मोतीचूर चकनाचूर' की डायरेक्टर देबमित्रा बिस्वाल के खिलाफ बिहार में एक फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने बिहार के एक डिस्ट्रीब्यूटर को 32 लाख रुपयों में फिल्म मोतीचूर चकनाचूर के राइट्स बेचे हैं जबकि उनके पास ये अधिकार भी नहीं थे।

    बिहार के सरण में 6 नवंबर को एक कोर्ट में देबमित्रा के खिलाफ दायर आरोप पत्र में बताया गया कि बिस्वास ने माना है कि उन्होंने फिल्म के राइट्स बेचे हैं और बिना प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो के जाने बिना पैसे लिए हैं।

    याचिकाकर्ता ने ये भी दावा किया है कि ये सब आथिया शेट्टी की मौजूदगी में हुआ जोकि फिल्म में नवादुद्दीन के साथ लीड रोल मे हैं। प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो की तरफ से लीगल कार्यवाई भी जारी हो गई है। फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियोज, वुडपेकर मूवीज, राजेश और किरण भाटिया ने प्रोड्यूस किया है।

    वुडपेकर मूवीज के लीगल सलाहकार रमेश जैन ने कहा, ''ये मैटर पूरी तरह से फ्रॉड का है। हम इन्वेस्टीगेट कर रहे हैं और इस मामले में कोर्ट का रुख भी कर रहे हैं।''

    नवाजुद्दीन और आथिया शेट्टी पहली बार इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 15 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।