डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को हुआ कोरोना, रुक सकती है 'गंगूबाई काठियवाड़ी' की शूटिंग

    डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को हुआ कोरोना

    डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को हुआ कोरोना, रुक सकती है 'गंगूबाई काठियवाड़ी' की शूटिंग

    रणबीर कपूर के बाद बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। संजय लीला भंसाली की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद डायरेक्टर ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इस वजह से आलिया भट्ट स्टारर उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग भी अधर में रह गई है।

    हाल में डायरेक्टर का बर्थडे सेलेब्रेट किया गया था। इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट समेत उनकी टीम शामिल हुई थी। इसी के साथ वो 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में भी बिजी थे। अब संजय लीला भंसाली को कोरोना होने की खबर के बाद फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए और टाल दी जाएगी।

    डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को हुआ कोरोना, रुक सकती है 'गंगूबाई काठियवाड़ी' की शूटिंग

    बता दें, आज सुबह ही रणबीर कपूर की माँ और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बेटे को कोरोना होने की जानकारी दी है। इस खबर के बाद लगातार एक्टर के फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों के केस बढ़ रहे हैं। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो बिना जरुरी काम के घर से ना निकलें। सभी गाइडलाइन को भी फॉलो करने के आदेश दिए गए हैं।