विक्की कौशल की 'सरदार उधम' ऑस्कर की रेस से बाहर; डायरेक्टर शूजित सरकार का आया ये रियेक्शन

    विक्की कौशल की 'सरदार उधम' ऑस्कर की रेस से बाहर

    विक्की कौशल की 'सरदार उधम' ऑस्कर की रेस से बाहर; डायरेक्टर शूजित सरकार का आया ये रियेक्शन

    विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम हाल ही में अमजेन प्राइम वीडियो पर 16 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को काफी तारीफ मिली। कम समय में ही ये फिल्म इतनी पॉपुलर हो गई की इसे ऑस्कर की रेस में भेजने के लिए शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया। विक्की की फिल्म के साथ विद्या बालन की शेरनी को भी चुना गया था। हालांकि की ये दोनों ही फिल्में ऑस्कर के लिए नहीं जा रही है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके दो कारण सामने आए हैं। जूरी ने कहा है कि फिल्म में अंग्रेजो के प्रति काफी घृणा दिखाई गई है और दूसरा फिल्म की लंबाई एक वजह बनी है।

    सरदार उधम के आगे न जाने पर अब फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार का रियेक्शन सामने आया है। न्यूज 18 से बात करते हुए शूजित ने कहा, ''ये एक पर्सनल ऑपिनियन है, ये काफी सब्जेक्टिव है, मैं इस पर कमेंट नहीं करूंगा। मैं जूरी और उनके फैसले का आदर करता हूं। फिल्म आखिरकार सेलेक्ट हुई थी, ये मुझे पता है और मुझे खुशी है कि इसे चुना गया था। मैं जूरी के फैसले के साथ जाऊंगा।''

    ये फिल्म क्रांतिकारी उधम सिंह की जिंदगी पर आधारित है, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ अपनी मोर्चा खोला था और जनरल डायर को मारा था। जनरल डायर वही था जिसने जलियावालां बाग में गोलियां चलाकर हजारों लोगों की जान ले ली थी।