डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के पिता का हुआ निधन, बॉलीवुड ने जताया दुख

    डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के पिता का निधन, बॉलीवुड ने जताया दुख

    डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के पिता का हुआ निधन, बॉलीवुड ने जताया दुख

    बॉलीवुड डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के पिता का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। सुधीर ने ट्वीट कर लिखा, ''मेरे पिता डॉक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया। लखनऊ का एक लड़का, एक मैथमेटिशियन और फिर मैथमैटिक्स के प्रोफेसर, सागर यूनिवर्सिटी, ज्वॉइंट एजुकेशन एडवाइजर, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकशन, डिप्टी डायरेक्टर CSIR, एमपी साइंस एंड टेक्नॉलजी के हेड और बीएचयू के वाइस चांसलर।''

    सुधीर के पिता की निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड ने भी दुख जताया है। सोनी सूद, निखिल आडवाणी, हंसल मेहता ने सुधीर के पिता को श्रद्धांजलि दी।

    सुधीर की पहचान इंडस्ट्री में एक डायरेक्टर और स्क्रीनराइर की है। उन्होंने हजारों ख्वाहिशें ऐसी, धारावी, चमेली जैसी फिल्में बनाई हैं। हाल ही में सुधीर अफवाहों के चलते खबरों में आ गए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि सुधीर लॉकडाउन में घर से बाहर निकले और पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी।

    हालांकि ये खबर फैलते ही सुधीर ट्विटर पर आए और बताया कि वीडियो में दिखने वाला शख्स कोई और है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, '''मुझे काफी हंसी आ रही है लोगों की सोच पर कि मैं बिना रिएक्ट किए पिट जाऊंगा। हरेक सफेद बालों वाला लंबा आदमी मैं नहीं हूं। मैं ट्रोल ब्रिगेड की खुशी देखकर अचंभे में हूं। कितना घटिया है यह। जो भी यह कायर है, जो इस तरह से मार खाता है, यह मैं नहीं हूं, बीमार मानसिकता वालों। जिंदगी में करने के लिए कुछ अच्छा काम ढूंढो।''