डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने ट्विटर पर की मदद की अपील, ट्रेन में सफ़र कर रही भतीजी को हैरेस कर रहे थे नशे में धुत 4 लड़के!

    डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने ट्विटर पर की मदद की अपील

    डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने ट्विटर पर की मदद की अपील, ट्रेन में सफ़र कर रही भतीजी को हैरेस कर रहे थे नशे में धुत 4 लड़के!

    फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने रिपब्लिक डे की शाम एक ट्वीट में अपनी भतीजी के लिए मदद की अपील की। उनकी भतीजी बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में थीं और शराब के नशे में धुत 4 आदमी उन्हें हैरेस कर रहे थे। तिग्मांशु ने ये भी कहा कि रेलवे के हेल्पलाइन नम्बर्स नहीं काम कर रहे थे। अपनी भतीजी की मैडम के लिए ट्वीट करते हुए तिग्मांशु ने ट्विटर पर लिखा, ‘बेंगलुरु जा रही मेरी भतीजी को कोच बी3 में, नशे में धुत 4 लड़के परेशान कर रहे हैं। कोई हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहा है और वीओ बुरी तरह डरी हुई है, क्या कोई मदद कर सकता है?’ 

    तिग्मांशु के इस ट्वीट पर कई ट्विटर यूज़र्स ने रिप्लाई किए जिसमें उन्होंने रेलवे हेल्पलाइनों और रेलवे को टैग किया। कुछ लोगों ने रेल मंत्री पियूष गोयल को टैग कर के भी ट्वीट किए। वहीँ एक यूजर ने रेल मंत्री पियूष गोयल को ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें ऐसी शिकायतों के लिए एक सोशल मीडिया अकाउंट रखना चाहिए। एक व्यक्ति को ऐसी हालत में बहुत सारे ट्विटर हैंडल्स को टैग करना पड़ता है और उम्मीद करनी होती है कि उनमे से कोई एक तो जवाब देगा! तिग्मांशु के बाद के ट्वीट देखकर ये पता चलता है कि उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया था। 

    इसके लिए तिग्मांशु ने ट्विटर यूज़र्स को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और इसके साथ ही उन्होंने रेलवे डिपार्टमेंट और पुलिस को भी एक्शन लेने के लिले शुक्रिया अदा किया। हालांक उन्होंने इस बात पर ख़ास ध्यान दिलाया कि कोई भी हेल्पलाइन नंबर नहीं चल रहा था। 

    तिग्मांशु ने लिखा, ‘रिसपॉन्स देने के लिए आप सभी का शुक्रिया, मैं बहुत आभारी हूँ। कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं चल रहे थे और आखिरकार जैसा इंडिया में होता है जुगाड़ करना पड़ा और पुलिस आई। वो (भतीजी) अब सुरक्षित है, सभी का फिर से धन्यवाद।’