दिशा पाटनी ने शुरू की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

    दिशा पाटनी ने शुरू की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग

    दिशा पाटनी ने शुरू की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

    साल 2014 में रिलीज़ हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'एक विलेन' को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था। अब इसका सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' पर काम शुरू हो गया है। दिशा पाटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस को ब्लैक जैकेट में देखा जा सकता है। इस जैकेट पर 'एक विलेन रिटर्न्स' लिखा हुआ है। दिशा वैनिटी वैन में नज़र आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।


    एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख को लीड किरदारों में देखा गया था। लेकिन इसके सीक्वल में पूरी कास्ट ही बदल दी गई है। फिल्म में जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर किरदार निभाते नज़र आयेंगे। इससे पहले फिल्म के लिए आदित्य रॉय कपूर का नाम सामने आया था। लेकिन बात नहीं बनी और ये फिल्म अर्जुन की झोली में आ गिरी। इसके अलावा तारा सुतारिया भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी।

    बता दें, एक विलेन का डायरेक्शन करने वाले मोहित सूरी ही इसका सीक्वल डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रोड्यूस किया जा रहा है एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर द्वारा फिल्म अगले साल यानी 11 फरवरी 2022 को रिलीज़ की जाएगी।