ब्रह्मास्त्र: रणबीर और आलिया की फिल्म में डिज्नी फॉक्स द्वारा कट्स लगाने की बात है गलत

    ब्रह्मास्त्र में डिज्नी फॉक्स द्वारा कट्स लगाने की बात है गलत

    ब्रह्मास्त्र: रणबीर और आलिया की फिल्म में डिज्नी फॉक्स द्वारा कट्स लगाने की बात है गलत

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र के बारे में ये कहा जा रहा था कि डिज्नी फॉक्स ने फिल्म में कुछ कट्स लगाने के लिए कहा हैं। लेकिन अब इन अफवाहों पर ब्रेक लग गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर गलत है।

    स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''उन्होंने अभी शूटिंग भी खत्म नहीं की है। अभी तो काफी आगे जाना है। फॉक्स स्टार कैसे ब्रह्मास्त्र की लंबाई काटने के लिए बोल सकता है जब फिल्म ही पूरी नहीं हुई है।'' सोर्स ने आगे कहा, ''ब्रह्मास्त्र को फिनिशिंग लाइन तक पहुंचने के लिए काफी शूटिंग बाकी है। दो शेड्यूल पहले कैंसिल करने पड़े थे। बच्चन साहब की जरूरत के हिसाब से उन्हें दोबारा शेड्यूल पर काम करना होगा।''

    फिल्म तीन भागों में होगी। हर भाग में एक फिल्म बनाई जाएगी। सोर्स के मुताबिक, ''और ब्रह्मास्त्र सीरीज की सभी तीन फिल्मों की लंबाई लगभग 2 घंटे होगी।'' सोर्स ने आगे बताया, ''ब्रह्मास्त्र को आगे बढ़ाया जाता है या नहीं ये पहली फिल्म पर निर्भर करेगा। क्योंकि ये एक बड़ा और भव्य प्रोजेक्ट है इसका ये मतलब नहीं कि ऑडियंस इसे पसंद ही करेगी। ब्रहमास्त्र के लिए पहली बार रणबीर और अमिताभ बच्चन साथ आ रहे हैं, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में भी तो आमिर खान और मिस्टर बच्चन पहली बार साथ आए थे। उस प्रोजेक्ट में क्या अच्छा हुआ था?'' करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।