आयुष्मान खुराना की 'बाला' पर अब एक और मुसीबत, गाने पर कॉपी राइट का मामला

    आयुष्मान की 'बाला' पर अब एक और मुसीबत, गाने पर कॉपी राइट का मामला

    आयुष्मान खुराना की 'बाला' पर अब एक और मुसीबत, गाने पर कॉपी राइट का मामला

    आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला इन दिनों अपने विवादों की वजर से सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में बाला का पंगा उजड़ा चमन के मेकर्स से हो रहा था। अब इसमें एक विवाद सामने आया है। दरअसल शुक्रवार को फिल्म का गाना डोंट बी शाई रिलीज हुआ। इसे बादशाह और शाल्मली खोलगड़े ने गाया है। ये डॉ. ज्यूस (Dr. Zeus) ने गाया है। 

    अब डॉक्टर ने बिन क्रेडिट दिए उनके गाने का फिल्म में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक ट्वीट किया, ''ये आपने कब कंपोज किया। सीधे प्वाइंट पर आते हुए कि आप लोगों की हिम्मत कैसे हुई कि आप मेरे पुराने हिट गानों को इस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको ओरिजिनल होने की जरुरत है, आपसे तो मेरे वकील मिलेंगे।''


    आयुष्मान खुराना की 'बाला' पर अब एक और मुसीबत, अब गाने पर कॉपी राइट का मामला


    बता दें कि बाला के नए गाने के म्यूजिक डायरेक्टर सचिन-जिगर हैं। मेलो डी (Mellow D) और बादशाह ने ओरिजिनल ट्रैक में कुछ लाइनें भी जोड़े हैं। देखना होगा कि इस नए मामले अब क्या होता है, क्योंकि इससे पहले पूरी फिल्म पर ही कॉपी राइट का आरोप लगाया है।