दृश्यम 2: अनाउंसमेंट के अगले ही दिन कानूनी पचड़े में फंसे मेकर्स, यहाँ पढ़ें मामला...

    दृश्यम 2: अनाउंसमेंट के अगले ही दिन कानूनी पचड़े में फंसे मेकर्स

    दृश्यम 2: अनाउंसमेंट के अगले ही दिन कानूनी पचड़े में फंसे मेकर्स, यहाँ पढ़ें मामला...

    ‘दृश्यम 2’ का हिन्दी रीमेक अभी मंगलवार को ही अनाउंस किया गया है। कुमार मंगत और पनोरमा स्टुडियोज़ ने मलयालम फिल्म के रीमेक राइट्स खरीद लिए और कल ही अजय देवगन स्टारर फिल्म का रीमेक बनाने की अनाउंसमेंट की। लेकिन अनाउंसमेंट के एक ही दिन के अंदर ये प्रोजेक्ट कानूनी पचड़े में फंस गया है। ‘दृश्यम 2’ के मेकर्स के खिलाफ वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने केस दर्ज करवाया है। ये वही बैनर है जिसने अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू और इशिता दत्ता स्टारर पहले पार्ट को प्रोड्यूस किया था और उन्होने दावा किया है कि रीमेक पर उनके भी राइट्स हैं।

    एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया, “वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मंगत को कहा है कि उन्हें प्रोजेक्ट से अलग नहीं किया जा सकता। उन्होने मंगत को यह भी कहा कि वो खुद या किसी और के साथ मिलकर ‘दृश्यम 2’ नहीं बना सकते। लेकिन फिर भी मंगत ने आगे बढ़कर अनाउंसमेंट की, इस बात से उन्हें गुस्सा आ गया और इसलिए उन्होने उनके खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवा दी है। इस केस में पहली सुनवाई बहुत जल्द होने वाली है”। अब, मंगत ये साफ कर चुके हैं कि वो दूसरा पार्ट पनोरमा स्टुडियोज़ के साथ बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्होने ये नहीं स्पष्ट किया है कि उनका अगला कदम क्या होगा।