‘दृश्यम 2’: पनोरमा स्टुडियोज़ ने हाई कोर्ट को दिलाया भरोसा, केस निपटने तक नहीं शुरू होगा फिल्म का शूट!

    ‘दृश्यम 2’: केस निपटने तक नहीं शुरू होगा फिल्म का शूट!

    ‘दृश्यम 2’: पनोरमा स्टुडियोज़ ने हाई कोर्ट को दिलाया भरोसा, केस निपटने तक नहीं शुरू होगा फिल्म का शूट!

    अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू और इशिता दत्ता स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में गिना जाता है। ये फिल्म, इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक थी, जिसका सीक्वल ‘दृश्यम 2’ कुछ ही समय पहले आया और पहली फिल्म की ही तरह इसे भर-भर कर तारीफ मिली। अब हिन्दी मेकर्स ने जल्दी से सीक्वल के राइट्स खरीदने की पहल शुरू कर दी ताकि अजय देवगन की फिल्म का सीक्वल भी जल्दी से शुरू किया जा सके। पनोरमा स्टुडियोज़ को राइट्स मिल भी गए और अनाउंसमेंट भी कर दी गई। लेकिन तभी हो गया स्यापा। हुआ ये कि पहली फिल्म के प्रोड्यूसर वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड इस बात से खफा हो गए कि सीक्वल के लिए उन्हें शामिल नहीं किया गया, और अनाउंसमेंट के अगले ही दिन मामला पहुँच गया कोर्ट।

    वायाकॉम का कहना है कि ये उनके कॉपीराइट का सीधा उल्लंघन है क्योंकि नयी फिल्म, पिछली कहानी का ही एक्सटेंशन है। अब हाई कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के दौरान ऑर्डर देते हुए कहा है, “स्टेटमेंट यह है कि प्रतिवादी (पनोरमा) खुद या किसी अन्य व्यक्ति, जिसके साथ उनका कोई करार हो या अन्य किसी व्यवस्था के ज़रिए, मामले में आई फिल्म का शूट नहीं शुरू करेंगे”। मतलब कोर्ट ने सीधा यह कहा है कि ‘दृश्यम 2’ की अनाउंसमेंट करने वाला पनोरमा स्टुडियो, इस केस के निपटने तक फिल्म का शूट शुरू नहीं कर सकता। ऑर्डर में कोर्ट ने फिल्म पर किसी तरह का प्री-प्रोडक्शन, जैसे स्क्रीनप्ले लिखना वगैरह भी, उन्हें अपने रिस्क पर करने की बात कही।