दृश्यम 2 के हिंदी रीमेक में एक बार फिर नज़र आयेंगी अजय देवगन और तबू की जोड़ी, जीतू जोसेफ करेंगे डायरेक्ट
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
हाल में मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ रिलीज़ हुई है। मोहनलाल स्टारर फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। ये साल 2013 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ की सीक्वल है जो कुछ दिनों पहले ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई है। सस्पेंस, थ्रिलर से भरी इस फिल्म के हिंदी वर्जन को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में अजय देवगन, तबू, ईशा दत्ता और श्रिया सरन ने अहम भूमिका निभाई थी। अब ‘दृश्यम 2’ के रिलीज़ होने के बाद फैंस इसके हिंदी वर्जन की भी डिमांड कर रहे हैं। लेकिन अच्छी खबर ये है कि प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने मलयाली फिल्म ‘दृश्यम 2’ के एलान के बाद ही इसके राइट्स मोटी रकम देकर खरीद लिए थे।
View this post on Instagram
वहीं खास बात ये है कि अजय देवगन भी कुमार मंगत के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती होई। जब तक अजय देवगन भी अपने बाकी प्रोजेक्ट्स से फ्री हो जायेंगे।
दृश्यम 2 की बात करें तो फिल्म की कहानी आगे बढती हैं कुछ नए किरदार फिल्म में नज़र आ सकते हैं। लेकिन अजय देवगन और तबू का किरदार उतना ही पावरफुल नज़र आने वाला है। फिल्म की कास्ट भी वही हो सकती है।

बता दें, दृश्यम के हिंदी वर्जन को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। लेकिन पिछले साल अगस्त में उनका निधन हो गया। अब मेकर्स के पास बड़ा सवाल यही था कि ‘दृश्यम 2’ को कौन डायरेक्ट करेगा। पहले नाम सुजॉय घोष का सामने आया। लेकिन अब बताया जा रहा है कि जीतू जोसफ को साइन कर लिया है। अब वही इस फिल्म का डायरेक्ट करेंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें