ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद 'द कपिल शर्मा' शो से बाहर हो सकती हैं भारती सिंह
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम ड्रग्स मामले में सामने आने के बाद इसका असर उनके काम पर पड़ने लगा है। पहले भारती कपिल शर्मा शो के साथ शो होस्ट और कई और प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रही थी। लेकिन अब लगता है उनके हाथ से ये सब छूट रहा है। खबरें तो ये भी है कि सोनी चैनल ने भारती को कपिल शर्मा शो से बैन करने का फैसला कर लिया है। लेकिन दूसरी तरफ शो के होस्ट और भारती के मुंह बोले भाई कपिल शर्मा उन्हें शो से बाहर नहीं करना चाहते।
View this post on Instagram
दरअसल, पिछले दिनों भारती और हर्ष के घर, ऑफिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की थी। इस दौरान NCB के हाथ 86।5 ग्राम गांजा लगा था। दोनों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद भारती और हर्ष ने गांजा लेने की बात कुबूल भी कर ली। दोनों फ़िलहाल जमानत पर बाहर हैं। लेकिन ड्रग्स मामले में नाम आने की वजह से भारती के हाथ से काम छुट रहा है।
सोनी चैनल पर आने वाले शो कपिल शर्मा में भारती तितली का किरदार निभा रही थी। अब चैनल ने भारती को वापस शो में लाने से मना कर दिया है। वहीं कपिल भारती के समर्थन में और वो नहीं चाहते कि भारती को शो से बाहर किया जाये। मतलब अब कपिल के शो पर कोई बड़ा फैसला आ सकता है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें