ड्वेन जॉनसन के इंडियन अवतार में दिखा ‘दूल्हा कटप्पा’ और ‘रॉक महाराज’; नेटफ्लिक्स फिल्म के ‘देसी’ पोस्टर पे बोले फैन्स

    ड्वेन जॉनसन के इंडियन अवतार में दिखा ‘दूल्हा कटप्पा’ और ‘रॉक महाराज’

    ड्वेन जॉनसन के इंडियन अवतार में दिखा ‘दूल्हा कटप्पा’ और ‘रॉक महाराज’; नेटफ्लिक्स फिल्म के ‘देसी’ पोस्टर पे बोले फैन्स

    हॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक ड्वेन जॉनसन उर्फ़ ‘द रॉक’ को इंडिया में फैन्स कितना चाहते हैं ये शायद कोई कहने की बात भी नहीं है। रेसलिंग के दिनों से ही हमारे स्कूल के रजिस्टर और नेम स्टिकर्स पर विराजमान ‘द रॉक’ जॉनसन, नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही ‘रेड नोटिस’ के लीड स्टार हैं। उनके साथ ही फिल्म की लीड में दो और ज़बरदस्त हॉलीवुड स्टार्स हैं- ‘वंडर वुमन’ वाली गलगडोट और ‘डेडपूल’ वाले रयान रेनोल्ड्स।

    हाल ही में रिलीज़ हुई ‘रेड नोटिस’ को रिव्यू तो बहुत ज़बरदस्त नहीं मिले हैं, लेकिन बेहद ग्रैंड स्टार्स का फायदा ये हुआ कि इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग डे मिला है। लेकिन फ़िलहाल जिस कारण से ये फिल्म और ड्वेन जॉनसन चर्चा में हैं उसका लेना देना फिल्म के रिव्यू या उसकी कमाई से बिल्कुल नहीं है। तो मुद्दा ये है कि ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन, गल गडोट और रयान रेनोल्ड्स के इंडियन फैन्स को भुनाने के लिए नेटफ्लिक्स ने ‘रेड नोटिस’ का एक देसी पोस्टर शेयर किया।

    इस पोस्टर में जहां ड्वेन और रयान ने शेरवानी पहनी है, वहीं गडोट ने खूबसूरत सी साड़ी पहनी है। इस आर्टिस्टिक फोटो को आयुष कालरा नाम के एक इंडियन आर्टिस्ट ने बनाया है, जिसे देख इंडियन या देसी फैन्स में काफी खलबली मची है और वो पोस्टर पर एक से एक मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। जहां एक यूज़र ने कहा, “रॉक, दूल्हा बने कटप्पा जैसे लग रहे हैं”, वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “रॉक महाराज”।

    ड्वेन जॉनसन के इंडियन अवतार में दिखा ‘दूल्हा कटप्पा’ और ‘रॉक महाराज’; नेटफ्लिक्स फिल्म के ‘देसी’ पोस्टर पे बोले फैन्स

    कुछ यूज़र्स को नेटफ्लिक्स की स्ट्रेटेजी भी समझ आ गई कि वो कैसे इंडियन ऑडियंस को खींचना चाहते हैं। वहीं कुछेक को इस बात की ख़ुशी हुई कि हॉलीवुड स्टार्स इंडियन आउटफिट में नज़र आ रहे हैं।

    हालांकि, इस पोस्ट को बड़े तौर पर उन देसी लोगों ने घेर लिया जिन्होंने ये फिल्म देखी है और गिने-चुने लोगों के अलावा, बाकियों ने इसे बोरिंग और टाइम-वेस्ट बताया। कईयों ने कहा कि नेटफ्लिक्स ने इतने पैसे खर्च कर के ‘रेस 4’ बनाई है!