एकता कपूर ने 'पवित्र रिश्ता फंड' से अपना नाम लिया वापस, ये है वजह

    ट्रोल होने के बाद एकता कपूर ने 'पवित्र रिश्ता फंड' से अपना नाम लिया वापस

    एकता कपूर ने 'पवित्र रिश्ता फंड' से अपना नाम लिया वापस, ये है वजह

    सुशांत सिंह राजपूत केस में डेली सोप क्वीन एकता कपूर लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं। एकता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर #ShameOnEktaKapoor ट्रेंड कर रहा है। इसके पीछे की वजह ‘पवित्र रिश्ता नाम का फंड। ये फंड मेंटल हेल्थ के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए शुरू किया गया था। इस फंड के पोस्टर में सुशांत के चेहरे का इस्तेमाल किया गया था। एकता पर आरोप लगा कि वो सुशांत के नाम का इस्तेमाल कर बिज़नस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर तो एकता से उनके पद्मश्री सम्मान को वापस लौटने तक की मांग शुरू हो गई थी।

    लेकिन अब एकता कपूर इन ट्रोल को जवाब दिया है। एकता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि उन्होंने इस फंड से अपना नाम वापस ले लिया है। एकता ने लिखा- "ये फंड तो मेरे द्वारा शुरू भी नहीं किया गया था, इसे Zee ने शुरू किया था और जरूरतमंद लोगों के लिए था, मैं किसी भी अन्य मेंटल अवेयरनेस फंड में हमेशा जी के साथ हूं जो वो करना चाहें, लेकिन इस मामले में मैं खुद को इस फंड से पूरी तरह अलग करना चाहती हूं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में उम्मीद है सच सामने आए"

    एकता ने इस फंड से अपना नाम वापस लेकर कई ट्रोल करने वालों को शांति से जवाब दे दिया है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उनके फैंस और न्याय की उम्मीद में बैठे परिवारवालों को खुश कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है। अब इस मामले में जल्द न्याय होने की संभावना बढ़ गई है।