एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स-2 पर विवाद, शिकायत दर्ज

    एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स-2 पर विवाद, शिकायत दर्ज

    एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स-2 पर विवाद, शिकायत दर्ज

    एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स-2 पर विवादों का साया छा गया है। सीरीज में सैन्य जवानों के परिवार पर फिल्माए गए अश्लील सीन और डायलॉग पर आपत्ति जताई गई है। मार्टियर वेलफेयर फाउंडेशन ने इसकी शिकायत पालम विहार पुलिस थाने में कराई है।

    मार्टियर वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन मेजर टीसी राओ ने कहा है कि जवान देश के लिए शहीद हो जाते हैं लेकिन सीरीज में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने आर्मीमैन की पत्नियों को दिखाया है कि वो किसी और के साथ संबंध बना रही हैं। राव ने कहा, ''ये कंटेंट बहुत ही आपत्तिजनक है और यह हमारे आर्म्ड फोर्स का मनोबल गिरा सकता है।''

    उन्होंने कहा, ''ट्रिपल एक्स-2 में ऐसे दृश्य भी हैं जहां अशोक की मूर्ति और ताज के प्रतीक वाले सैन्य पुरुषों की वर्दी फाड़ दी जाती है। यह हमारे सशस्त्र बलों और सैन्य कर्मियों का अपमान है।''

    राव ने आगे कहा, ''हरियाणा जैसे राज्य में 3.70 लाख से अधिक सेना के सैनिकों का प्रतिनिधित्व है। यह उनकी और हमारी तरह पूर्व सैनिकों का अपमान है। यदि एकता कपूर वेब सीरीज से आपत्तिजनक सीन को नहीं हटाएंगी, तो हम अपने आंदोलन को तेज करेंगे।''

    वैसे एकता कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज कहने को हम सफर हैं के सीजन 3 को लेकर चर्चा मे हैं। उनकी ये सीरीज 6 जून को रिलीज हो रही है। जिसे ALT Balaji या ज़ी5 पर देख सकते हैं।