सुमीत व्यास और एकता कौल ने बड़े हॉस्पिटल में नहीं बल्कि नर्सिंग होम में करवाई बच्चे की, ये थी वजह

    सुमीत व्यास और एकता कौल ने बड़े हॉस्पिटल में नहीं...

    सुमीत व्यास और एकता कौल ने बड़े हॉस्पिटल में नहीं बल्कि नर्सिंग होम में करवाई बच्चे की, ये थी वजह

    एक्टर सुमीत व्यास हाल में पापा बने हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ने अभी 1 दिन पहले ही प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। सुमीत ने खुद पापा बनने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वेद रखा है। सुमीत ने बताया वो हमेशा से बेटे का नाम वेद रखना चाहते थे। उनके दिमाग में हमेशा से वेदव्यास था। कोरोना वायरस की इस महामारी में सुमीत और एकता ने अपना और होने वाले बच्चे का खास ख्याल रखा था। यहां तक कि किसी नामी बड़े हॉस्पिटल में नहीं बल्कि एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एकता ने बच्चे को जन्म दिया।

    सुमीत व्यास और एकता कौल ने बड़े हॉस्पिटल में नहीं बल्कि नर्सिंग होम में करवाई बच्चे की, ये थी वजह

    दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से एकता और सुमीत ने किसी बड़े हॉस्पिटल में बच्चा डिलीवर करवाने की जगह नर्सिंग होम को चुना। इस बारे में सुमीत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी आंटी का एक प्राइवेट नर्सिंग होम है जहां एकता की अच्छी केयर हो सकती है। सुमीत ने कहा था 'मेरी आंटी का प्राइवेट नर्सिंग होम है और हमें पता है कि हमारी अच्छे से देखभाल करेंगी। वो सर्जरी में बिजी नहीं होती थी तो उन्होंने घर का बना खाना तक भेजा था।' वहीं एकता ने बताया था कि बच्चे के जन्म के बाद उनकी मम्मी सब संभाल लेंगी। वो बच्चे की देखरेख कर लेंगी और सुमीत भी बच्चे को संभालने को तैयार हैं। अब ये परिवार अपने नन्हें मेहमान वेद के साथ समय बिताने में बिजी है।