'चीट इंडिया' टीज़र: शिक्षा व्यवस्था में हो रहे भ्रष्टाचार से पर्दा उठा रहे हैं इमरान हाश्मी !

    'चीट इंडिया' टीज़र: शिक्षा व्यवस्था में हो रहे भ्रष्टाचार से पर्दा उठा रहे हैं इमरान हाश्मी !

    इमरान हाश्मी लम्बे वक़्त बाद पड़े परदे पर फिल्म ‘चीट इंडिया’ से वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र की शुरुआत इमरान के किरदार राकेश सिंह के डायलॉग से होती है। जहाँ वो बोलते हैं ‘ऊपर वाला दुआ कुबूल करता है मैं सिर्फ कैश लेता हूँ’ इस डायलॉग के बाद आप राकेश उर्फ़ इमरान के किरदार के बारे में समझ जाओगे।

    51 सेकेंड के टीज़र में देश में भ्रष्टाचार और शिक्षा व्यवस्था में घोटाला दिखाया गया है। जहाँ इमरान अमीर स्टूडेंट्स को एग्जाम में पास कराने के लिए पैसे लेकर होनहार बच्चों को उनका एग्जाम देने का काम करते हैं। टीज़र में बहुत से स्टूडेंट्स दिख रहे हैं। साथ ही फिल्म शिक्षा क्षेत्र में हो हुए इस भ्रष्टाचार से भी पर्दा उठा रही है।

    इमरान हमेशा से ही एक सीरियल किसर और रोमांटिक हीरो के रूप में जाने गये हैं। वो अपने फ़िल्मी करियर में पहली बार इस तरह का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म को सौमिक सेन ने डायरेक्ट किया है। और भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी, तनुज गर्ग और अतुल कास्‍बेकर की एलिपसिस एंटेरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्‍म्‍स कर रहे हैं। यह फिल्‍म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

    देखिये ये टीज़र -