इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर की फिल्म 'द बॉडी' का ट्रेलर थ्रिलर और सस्पेंस से भरा हुआ है !
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी एक बार फिर अपनी फिल्म ‘द बॉडी’ को लेकर हाज़िर है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है जो थ्रिलर और सस्पेंस से भरा हुआ है। फिल्म में इमरान के अलावा ऋषि कपूर, वेदिका और सोभिता धूलिपाला अहम् किरदार निभा रहे हैं।

ट्रेलर की शुरुआत सस्पेंस से होती है जहां लैब से एक माया वर्मा की लाश गायब है। लाश की तलाश में पुलिस माया के पति मतलब इमरान हाश्मी तक पहुंचती है और इस मौत की गुत्थी और उलझ जाती है। अब माया खुद से गायब हुई है या सच में मर गई है। इसी सस्पेंस के साथ ट्रेलर खत्म हो जाता है।

इस फिल्म में ऋषि कपूर एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की भुमिका में नज़र आते हैं जो इस केस को सुलझा रहे हैं। फिल्म में इमरान की दूसरी हीरोइन वेदिका का भी अहम् रोल दिखाया गया है। साथ ही कुछ हॉरर सीन भी है। अब फिल्म हॉरर है या नही ये तो देखने पर ही समझ आएगा।

वैसे ट्रेलर देखने में मज़ेदार है और फिल्म देखने के लिए उत्साहित करता है। इमरान खान को इस नए तरह के रोल में देखने में मज़ा आने वाला है। वहीं सोभिता धूलिपाला मेड इन हेवन और बार्ड ऑफ़ ब्लड जैसी सीरीज के बाद क्या कमाय करती हैं ये तो फिल्म देखने पर ही समझ आएगा।

फिल्म को जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट की है। जीतू मलयालम फिल्मों को डायरेक्ट करने एक बाद इस फिल्म से डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं सुनीर खेतरपाल ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है जो 13 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
देखिये ये ट्रेलर-
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें