इमरान हाशमी ने 'चेहरे' में अमिताभ के साथ काम करने पर कही ये बात, बताया उनसे ली क्या सीख!

    इमरान हाशमी ने 'चेहरे' में अमिताभ के साथ काम करने पर कही ये बात

    इमरान हाशमी ने 'चेहरे' में अमिताभ के साथ काम करने पर कही ये बात, बताया उनसे ली क्या सीख!

    एक्टर इमरान हाशमी जहां एक तरफ जॉन अब्राहम के साथ अपनी फिल्म ‘मुंबई सागा’ के लिए तारीफ बटोर रहे हैं, वहीं अमिताभ बच्चन के साथ सिनेमा स्क्रीन पर नज़र आने का उनका सपना भी जल्द ही पूरा होने जा रहा है। इमरान ने हाल ही में बात करते हुए कहा, उन्हें ये कुबूल करने से कोई गुरेज नहीं है कि ‘चेहरे’ में काम करने के फैसले के पीछे अमिताभ बच्चन का फैन होना एक बड़ा कारण था। आखिरकार रूमी जाफरी की इस मिस्ट्री-ड्रामा में उन्हें अपने सिनेमा आइकॉन के साथ काम करने का मौका मिल रहा था।

    उनके साथ काम करने के बारे में मिड डे से बात करते हुए इमरान ने कहा, ‘वो आदमी एक मेगास्टार है जिसके पीछे दशकों का अथक काम है। इंडियन सिनेमा उनके नाम के साथ शुरू और खत्म होता है। मेरे शुरुआती दिनों में, मैं उन्हें आइडल मानता था। सेट पर, वो मेरे साथ बैठे होते थे, बिना ये सोचे कि उन्होने किस तरह दुनिया के प्रति मेरे नज़रिये को बदला है’। इमरान ने कहा कि अमिताभ का सिनेमा के लिए पैशन देखकर वो हैरान होते हैं कि क्या 78 की उम्र में उनमें भी ऐसा ही जज़्बा रहेगा। वो कहते हैं, ‘मुझमें एम्बिशन है, लेकिन मैं नहीं जानता कि 35 साल बाद ये और बढ़ेगा या गायब हो जाएगा। मैं उनके जैसा जज़्बा चाहता हूँ। मुझे याद है हम स्लोवाकिया में एक बर्फीले तूफान में फंस गए थे और वो पाँच घंटे तक अपनी कार में वापिस नहीं गए, बल्कि हमारे साथ शूट करते रहे। वो आपको याद दिलाते रहते हैं कि कुछ भी ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए’।