ईशा देओल ने डैडी धर्मेन्द्र को बताया ‘परम्परावादी’; “उन्हें लगता था लड़कियों को दुनिया से दूर रखना चाहिए”!

    ईशा देओल ने डैडी धर्मेन्द्र को बताया ‘परम्परावादी’

    ईशा देओल ने डैडी धर्मेन्द्र को बताया ‘परम्परावादी’; “उन्हें लगता था लड़कियों को दुनिया से दूर रखना चाहिए”!

    एक्टर ईशा देओल ने खुलासा करते हुए कहा है कि उनके पिता, बॉलीवुड आइकॉन धर्मेन्द्र बहुत ‘पज़ेसिव और परम्परावादी’ हैं। वो नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में आएं। ईशा ने आगे बताया, उनका मानना था कि ‘लड़कियों को दुनिया से दूर सुरक्षित तरीके से रखा जाना चाहिए’। बता दें, ईशा ने आने वाली फिल्म ‘एक दुआ’ से प्रोडक्शन में डेब्यू किया है। रामकमल मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘एक दुआ’ में ईशा ने एक्टिंग भी की है।

    फिल्म को ईशा और उनके पति भरत तख्तानी की कम्पनी ‘भरत ईशा फिल्म्स’ ने प्रोड्यूस किया है।

    इंडियन एक्सप्रेस से पुरुष और स्त्रियों के साथ होने वाले अलग-अलग बर्ताव पर बात करते हुए ईशा ने कहा, “मैं ये नहीं कहूंगी कि उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हां, चैलेन्ज का लेवल अलग हो जाता है, लड़कों के अपने अलग चैलेन्ज होते हैं। जहां तक मेरे पिता का सवाल है, वो हक़ जताने वाले हैं और परम्परावादी हैं। और उनके लिए, लड़कियां दुनिया से अलग सुरक्षित तरीके से रखी जानी चाहिए। जीसी तरह इंडस्ट्री चलती है, उन्हें ऐसा ही लगता है। लेकिन कुछ भी कहिए, हमने बेहतरीन मैनेज किया”।

    पिछले साल कपिल शर्मा शो पर हेमा मालिनी ने बताया था कि धर्मेन्द्र, ईशा के फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने के बहुत खिलाफ थे।