दूसरी बेटी के जन्म के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थीं एशा देओल, माँ हेमा मालिनी ने रखा ध्यान

    दूसरी बेटी के जन्म के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थीं एशा देओल

    दूसरी बेटी के जन्म के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थीं एशा देओल,  माँ हेमा मालिनी ने रखा ध्यान

    बॉलीवुड एक्ट्रेस एशा देओल का अपनी फिल्मों से कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।  साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी कर वो परिवार और बच्चों की देख रेख कर रही हैं।  एशा 2 बेटियों राध्या और मिराया की माँ हैं।  उन्होंने पिछली साल ही मिराया को जन्म दिया है।  एषा ने अब अपनी दूसरी बेटी के जन्म के बाद की समस्याओं से पर्दा उठाया है।

    हाल में एक इंटरव्यू में पहुंची एषा ने बताया कि कैसे वो मिराया के जन्म के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन (पीपीडी) का शिकार हो गई थी।  इस बीमारी में प्रेग्नेंट महिलाओं में हार्मोन्स के उतार-चढ़ाव की वजह से कई बदलाव होते हैं।  महिलाओं में चिड़चिड़ापन, गुस्सा आना, मूड स्विंग, उदासी,  रोने का मन,और बच्चे की देखभाल से जुड़े कई सवाल पनपने लगते हैं।  ये एक तरह की बीमारी है जिसे अक्सर महिलाएं नज़रंदाज़ करती हैं।


    एषा ने बताया कि इस बीमारी के बारे में उनकी माँ हेमा मालिनी को पता चला और उन्होंने उसी हिसाब से उनका ध्यान रखना शुरू कर दिया।  माँ हेमा मालिनी की मदद से एषा 1 महीने के अंदर इस बीमारी से बाहर निकल पाई।

    बता दें, एशा देओल एक्ट्रेस से अब एक लेखिका बन गई हैं।  उन्होंने अपने अनुभवों के अधर पर एक किताब लिखी है ‘अम्मा मिया’।  ये किताब एशा के माँ बनने के बाद के अनुभवों पर आधारित है।  उन्होंने ये किताभ अपनी दूसरी बेटी के समय लिखना शुरू किया था जब वो गर्भ में थीं।  ये किताब 23 मार्च से सभी बुक स्टोर से खरीदी जा सकेगी।