'यूफोरिया' बैंड के सिंगर पलाश सेन को कोरोना, बोले- मजाल तो देखो, डॉक्टर को ही हो गया!
'यूफोरिया' बैंड के सिंगर पलाश सेन को कोरोना
90s में बड़े हुए बच्चों के बचपन की एक महत्वपूर्ण कड़ी, सिंगर पलाश सेन कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। पलाश ‘यूफोरिया’ बैंड का चेहरा हैं और उन्होने कई यादगार गाने दिए हैं। पलाश ने सोशल मीडिया पर अपनी कोरोन टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आने की बात शेयर की। उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हेलो साथियों। आज अच्छी खबरों का दिन नहीं है। लेकिन आज वो दिन है जब मैं एक नई लड़ाई शुरू कर रहा हूँ। खेद की बात है कि मैं कोविड 19 के लिए पॉज़िटिव पाया गया हूँ और होम क्वारंटीन में हूँ। मैं इस बीमारी से योगा, आराम, आयुर्वेद, हाइड्रेशन और रॉक-एंड-रोल के डेली डोज़ के साथ लड़ रहा हूँ। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे कांटैक्ट में आए हैं सभी से निवेदन है कि कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवा लें। मेरे हाल ही में वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाने के बाद ये हो गया। इस कोविड की मजाल तो देखो... डॉक्टर पे हमला?! कोई नहीं, बहुतों को फेस किया है, इसको भी कर लूँगा’।
बता दें कि पलाश खुद भी एक डॉक्टर हैं और अपनी पढ़ाई के दिनों में उन्होने ‘यूफोरिया बैंड’ की शुरुआत की थी जिसने ‘कभी आना तू मेरी गली’ और ‘माएरी’ जैसे कई यादगार गाने बनाए हैं।