नवाजुद्दीन अभी नहीं शुरू करना चाहते काम; बोले- जब तक सेफ फील नहीं करता, शूट पर नहीं लौटूंगा

    नवाजुद्दीन अभी नहीं शुरू करना चाहते काम

    नवाजुद्दीन अभी नहीं शुरू करना चाहते काम; बोले- जब तक सेफ फील नहीं करता, शूट पर नहीं लौटूंगा

    नवाजुद्दीन लॉकडाउन के बाद से ही अपने गांव बुढाना मे हैं। उनका ये गांव यूपी के मुजफ्फरनगर जिले मे है। स्थिति पहले से बेहतर हो रही हैं लेकिन नवाज अभी काम पर नहीं लौटना चाहते।

    नवाजुद्दीन ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा, ''मुझे पता है कि मुंबई में लॉकडाउन में ढील मिली है और शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है। हमें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शूटिंग की मंजूरी है। ये अच्छी खबर है। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये वापस लौटने का सही समय है या नहीं। मैं यहां पर घर पर वो चीजें कर सकता हूं जो मुंबई में नहीं कर सकता जैसे अपने जमीन पर खेती करना और सब्जियां उगाना।''

    एक्टर ने आगे कहा, ''मैं पिछले कुछ सालों में काफी काम किया है। मैं अब राहत ले सकता हूं जितना मैं चाहता हूं। मुझे पता है आगे मेरे पास काम का बहुत लोड होने वाला है। लेकिन जब तक मैं सेफ फील नहीं करता, मैं शूटिंग पर नहीं लौटूंगा। मेरा दिल नहीं मानता।''

    नवाज ने काम के बारे में बताया, "2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक मैंने दो फिल्में पूरी की हैं, संगीन और जोगिरा सा रा रा। मैंने अपने भाई शमस की फिल्म बोले चूड़ियां के लिए भी कुछ हिस्सा शूट किया है, म्यूजिक वीडियो शूट की है और बोले चूड़ियां के लिए एक गाना गाया और शूट किया है। मैं सात एड्स भी शूट की हैं। एक साल के लिए ये काफी काम है। अगर मैं इस साल काम पर नहीं भी जाता हूं तो ये मेरे लिए ओके है।''