एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रीतम के पास लॉकडाउन में नहीं बचा कोई काम, कहा- पहली बार बेचैन हूं

    एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रीतम के पास लॉकडाउन में नहीं बचा कोई काम

    एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रीतम के पास लॉकडाउन में नहीं बचा कोई काम, कहा- पहली बार बेचैन हूं

    कोरोना के कहर की वजह से न जाने कितने लोगों का काम बंद हो गया है और तमाम लोगों की नौकरियां चली गई हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ड्री पर भी इसका अच्छा खासा असर पड़ा है। लॉकडाउन की वजह से एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट आरजे प्रीतम के पास भी काम नहीं बचा और वो इसे लेकर अब नर्वस हैं और उन्हें चिंता भी है। प्रीतम ने रेडियो जॉकी के तौर पर काम किया है और इसके बाद वो फुल टाइम टीवी होस्ट बन गए थे। वो बिग बॉस 8 में नजर आए थे।

    उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे एक लंबे से पोस्ट में बताया, ''महामारी के कारण बहुत से लोगों को काफी सहना पड़ा और अभी भी सह रहे हैं। मैं उनमें से एक हूं, मुझे अभिनेता के रूप में और रेडियो में काफी एक्सपीरीयंस है लेकिन मेरे पास कोई नौकरी नहीं है। 6 महीने पहले मैंने रेडियो को यह सोचकर छोड़ दिया था कि यह टीवी होस्ट के रूप में ये बहुत अच्छा काम है और बढ़िया करियर होगा लेकिन अचानक यह कारोना वायरस, मेरे पास कुछ काम ही नहीं छोड़ा। पहली बार बेचैन और चिंतित हूं ये जानने के लिए आगे आने वाले दिनों में क्या होगा... अपने घर की खिड़की से पूरी पॉजिटिविटी के साथ देखता हूं। मुझे पता है कि चीजें बेहतर होंगी और आशा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही काम करना शुरू कर देगा और काम हो सकता है।'' हालांकि प्रीतम ने अब ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी है।

    प्रीतम ने कुछ दिनों पहले ही कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर के साथ एक फिक्शनल बातचीत शेयर की थी, जिससे ये इशारा मिल रहा था कि उनके पास काम नहीं है।

    प्रीतम बिग बॉस 8 के फाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन प्रीतम ने 25 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था। इस सीजन में गौतम गुलाटी विनर बने थे।