हेमा मालिनी के जीवन पर लिखी किताब 'बियॉन्ड दी ड्रीमगर्ल' में होंगे ये बड़े खुलासे !

    हेमा मालिनी के जीवन पर लिखी किताब 'बियॉन्ड दी ड्रीमगर्ल' में होंगे ये बड़े खुलासे !

    एक्टर ऋषि कपूर, रेखा, करण जौहर जैसे कलाकारों के बाद अब एक और सेलेब्रिटी के जीवन पर किताब बन चुकी है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की। हेमा पर लिखी गई किताब ‘बियॉन्ड दी ड्रीमगर्ल’ लॉन्च हो चुकी है। ये किताब कई मायनों में खास है इस किताब में उनके फ़िल्मी और राजनितिक करियर और उसके अलावा उनके जीवन से जुड़े कई अनसुने किस्से हैं। हेमा के जीवन पर आधारित इस किताब को स्टारडस्ट जैसी पॉपुलर मैगज़ीन के पूर्व संपादक और निर्माता राम कमल मुखर्जी ने ये किताब लिखी है।

    इस किताब से जुडी ये 5 खास बातें- 

    पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखी है प्रस्तावना

    आपको बता दें, हेमा मालिनी की किताब की प्रस्तावना के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावना लिखी है।  इस किताब के लेखक राम कमल मुखर्जी इस किताब पर पिछले दो सालों से काम कर रहे हैं। उनके दिमाग में ही प्रस्तावना मोदी जी से लिखवाने का ख्याल आया। उसके बाद उन्होंने इस बारे में आगे बात चलाई बाद में पीएम मोदी इस प्रस्तावना को लिखने के लिए ख़ुशी ख़ुशी मान गए। वैसे हेमा उन्हीं की पार्टी की तरफ से मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।

    हेमा मालिनी के जीवन पर लिखी किताब 'बियॉन्ड दी ड्रीमगर्ल' में होंगे ये बड़े खुलासे !

    किताब में सौतेले सौतेले बच्चों का नहीं है

    जिक्र धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के जीवन से जुड़े कई अनसुलझे पहलु हैं जो कभी मीडिया के सामने नहीं आये। धर्मेन्द्र की पहली शादी और उनके बच्चों का इस किताब में कोई ज़िक्र नहीं है। जो सब को हैरान कर रहा है। बॉलीवुड में स्थापित सनी देओल और बॉबी देओल हेमा के सौतेले बच्चे हैं। लेकिन हेमा की इस किताब में धर्मेन्द्र की पूर्व पत्नी और ना ही उनके सौतेले बच्चों का कोई ज़िक्र है। हाँ, लेकिन पूरे 2 पाठ उनकी दोनों बेटी एषा और अहाना देओल पर जरुर है।

    हेमा मालिनी के जीवन पर लिखी किताब 'बियॉन्ड दी ड्रीमगर्ल' में होंगे ये बड़े खुलासे !

    शाहरुख़ खान का ज़िक्र

    आपको बता दें, जहाँ हेमा मालिनी ने अपने दोनों सौतेले बेटों सनी और बॉबी देओल का अपनी किताब में कोई ज़िक्र नहीं किया है। वहीं उन्होंने शाहरुख खान को फिल्म ‘दिल आशना है’ से लॉन्च करने के बात कही है।

    हेमा मालिनी के जीवन पर लिखी किताब 'बियॉन्ड दी ड्रीमगर्ल' में होंगे ये बड़े खुलासे !

    जयपुर दुर्घटना

    हेमा ने इस किताब में जयपुर में हुआ रोड एक्सीडेंट का ज़िक्र किया है। इस एक्सीडेंट में एक बच्चे की मौत हो गई थी और खुद हेमा भी बुरी तरह घायल हो गई थी। उन्हें चेहरे पर गहरी चोट आई थी। वो ये घटना भुला नहीं पाई और अपनी किताब में भी इस बात का ज़िक्र किया।

    हेमा मालिनी के जीवन पर लिखी किताब 'बियॉन्ड दी ड्रीमगर्ल' में होंगे ये बड़े खुलासे !

    एक्टर जीतेंद्र और हेमा का रिश्ता 

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस किताब में सालों पुराना एक अनसुलझा सच भी है। आपको पता ही होगा कि उस समय जीतेंद्र और हेमा मालिनी के रिश्ते में होने की बातें खूब चलन में थी। कहा तो ये भी गया था कि दोनों की सगाई हो गई है लेकिन बाद में रिश्ता टूट गया। अब हेमा ने बरसो से दबे इस सच को अपनी किताब के जरिये सामने लाइ हैं।

    हेमा मालिनी के जीवन पर लिखी किताब 'बियॉन्ड दी ड्रीमगर्ल' में होंगे ये बड़े खुलासे !

    अब एक बार तो इनकी किताब जरुर पढ़ी जानी चाहिए !