फरहान अख्तर ने 90 करोड़ रु में खरीदे केजीएफ 2 के हिंदी राइट्स

    फरहान अख्तर ने 90 करोड़ रु में खरीदे केजीएफ 2 के हिंदी राइट्स

    फरहान अख्तर ने 90 करोड़ रु में खरीदे केजीएफ 2 के हिंदी राइट्स

    यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 इन दिनों सबकी जुबान हैं। टीजर आने के बाद फिल्म को देखने का क्रेज लोगों में और बढ़ता जा रहा है। पहली केजीएफ को हिंदी में भी रिलीज किया गया था और इसके राइट्स 2018 में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सल एंटरटेनमेंट कंपनी ने खरीदे थे। ये उनके लिए एक बहुत बड़े फायदे का सौदा साबित हुआ था।

    स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक एक्सेल एंटरटेनमेंट को हिंदी राइट्स के लिए इस बार करीब 90 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, ''जब केजीएफ बनाई तो हमने हिंदी वर्जन के बारे में नहीं सोचा था। ये आखिरी मौके पर हुआ और एक्सेल को बेच दिया गया। अब चीजें बिल्कुल अलग हैं। ऑरिजनल के मुकाबले 7 गुणा ज्यादा इन्वेस्टमेंट किया गया है। जाहिर है इस बार एक्सेल को ज्यादा चुकाना पड़ा है। क्या ये ठीक है?''

    फिल्म के टीजर के बारे में बात करते हुए सोर्स ने बताया, ''जो उन्होंने सोचा ये उससे कहीं बड़ा है। यश और उनके डायरेक्टर प्रशांत नील रिस्पॉन्स से काफी अचंभित हैं। केजीएफ के फैंस और चाहते हैं। प्रशांत और यश अगले कुछ हफ्तों में दूसरा टीजर रिलीज करना चाहते हैं।''