एंटी CAA प्रोटेस्ट से जुड़े फरहान अख्तर, आईपीएस ऑफिसर ने कहा आपने तोड़ा है कानून!

    एंटी CAA प्रोटेस्ट से जुड़े फरहान अख्तर

    एंटी CAA प्रोटेस्ट से जुड़े फरहान अख्तर, आईपीएस ऑफिसर ने कहा आपने तोड़ा है कानून!

    पिछले वीकेंड नए नागरिकता कानून CAA (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस एक्शन के वीडियोज़ ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। पूरे देश भर में लोग पुलिस की हिंसक कारवाई का विरोध कर रहे हैनौर ऐसे में बॉलीवुड भला कहाँ पीछे रहने वाला था। बॉलीवुड से भी आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट जैसे एक्टर्स के साथ-साथ अनुराग कश्यप और अलंकृता श्रीवास्तव जैसे डायरेक्टर्स ने भी पुलिस कारवाई के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई। और अब इस कड़ी में नाम आ गया है डायरेक्टर-एक्टर फरहान अख्तर का। 

    फरहान ने अपने ट्विटर पर लोगों से CAA और NRC (National Register of Citizens) अगस्त क्रांति मैदान में इकठ्ठा होने की अपील की और साथ में एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें इस सावाल का जवाब था कि लोग क्यों प्रोटेस्ट कर रहे हैं। फरहान के ट्वीट के कुछ देर बाद ही सीनियर आईपीएस ऑफिसर संदीप मित्तल ने फरहान को जवाब देते हुए बताया कि वो भी कानून तोड़ रहे हैं। 

    मित्तल ने IPC की धारा 121 एक्सप्लेन करने वाला एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको भी पता होना चाहिए कि इंडियन पीनल कोड और आपने ये अनजाने में नहीं किया है।’ 

    मित्तल ने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस और नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) को टैग करते हुए इन एजेंसीज से एक्शन लेने की मांग की और फरहान को कहा, ‘कृपया उस देश के बारे में सोचें जो आपको सबकुछ दे रहा है। कानून को समझें।’ संदीप मित्तल ने फरहान से पहले उनके पिटा जावेद अख्तर की भी ट्विटर पर क्लास ली थी।