फरहान अख्तर ने 'तूफान' के लिए तीन बार किया बॉडी ट्रान्स्फ़ोर्मेशन, प्रोस्थेटिक्स से संतुष्ट नहीं थे डायरेक्टर!

    फरहान अख्तर ने 'तूफान' के लिए तीन बार किया बॉडी ट्रान्स्फ़ोर्मेशन

    फरहान अख्तर ने 'तूफान' के लिए तीन बार किया बॉडी ट्रान्स्फ़ोर्मेशन, प्रोस्थेटिक्स से संतुष्ट नहीं थे डायरेक्टर!

    फरहान अख्तर ने 2013 में फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में एथलीट नज़र आने के लिए अपनी बॉडी को जिस तरह तैयार किया था, उसे देखकर जनता हक्की-बक्की रह गई थी। 8 साल बाद, डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने फिर से फरहान के आगे ऐसा ही कुछ करना का चैलेंज रख दिया और इस बार भी एक्टर ने वैसे ही कुछ करिश्मा कर डाला है। ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद मेहरा एक बार फिर से फरहान के साथ मिलकर फिल्म ‘तूफान’ ला रहे हैं। इस फिल्म का टीज़र जिसने भी देखा है, उसने एक बार नहीं देखा, कई-कई बार देखा है। और एक बार फिर से फरहान का बॉडी ट्रान्स्फ़ोर्मेशन देखकर लोगों के मुंह खुले हैं।

    मिड डे की एक रिपोर्ट में मेहरा ने बताया कि फिल्म में फरहान के तीन अलग-अलग लुक हैं- पहले वो लीन स्ट्रीट फाइटर लुक में हैं, इसके बाद अनफ़िट लुक में उनका वजन 20 किलो तक बढ़ा हुआ है और अंत में फिर वो प्रोफेशनल मुक्केबाज़ के लुक में हैं। फ़ाइनल लुक के लिए फरहान ने हाड़-तोड़ मेहनत की। कई अन्य फिल्मों की तरह लुक्स के लिए प्रोस्थेटिक्स की मदद क्यों नहीं ली गई इस बारे में बात करते हुए डायरेक्टर मेहरा ने बताया, ‘हमने प्रोस्थेटिक्स ट्राई किया, यहाँ तक कि VFX के बारे में भी सोचा लेकिन हमें तसल्ली नहीं हुई। तो फरहान को 15-20 किलो वजन बढ़ाना पड़ा’। फरहान के अनफ़िट दिखने वाले पोर्शन पिछले साल लॉकडाउन से पहले शूट कर लिए गए थे इसलिए उन्हें घर पर रहने के दौरान अपना ये भारी लुक बचाकर नहीं रखना पड़ा।