अनुष्का शर्मा के भड़कने पर अब फारुख इंजीनियर ने दी सफाई, कहा- वो मेरी बेटी जैसी

    अनुष्का के भड़कने पर अब फारुख इंजीनियर ने दी सफाई, कहा- वो मेरी बेटी जैसी

    अनुष्का शर्मा के भड़कने पर अब फारुख इंजीनियर ने दी सफाई, कहा- वो मेरी बेटी जैसी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा गुरुवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर के दावों पर जमकर भड़कीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पेज के खत में अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया। अब फारुख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा से माफी मांगी है। रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मेरा कमेंट चयनकर्ताओं पर था न कि अनुष्का पर। मेरी बातों का बतंगड़ बनाया गया। बेचारी अनुष्का को इसमें घसीटा गया है। वो एक प्यारी लड़की है। विराट कोहली एक शानदार कप्तान हैं और रवि शास्त्री अच्छे कोच हैं। पूरे मामले का राई का पहाड़ बनाया गया है। मैंने ये बातें चयनकर्ताओं को लेकर बोली थीं, जो भारतीय टीम के ब्लेजर में अनुष्का को चाय दे रहे थे।''

    क्या है मामला?

    दरअसल फारुख ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने भारतीय टीम के सिलेक्टर्स में से एक को इंग्लैंड वर्ल्ड कप में अनुष्का को चाय सर्व करते देखा था। हालांकि उन्होंने किसी सिलेक्टर का नाम नहीं लिया। इस बात से अनुष्का शर्मा काफी नाराज हुईं। उन्होंने न सिर्फ इस बात पर बल्कि अपने ऊपर उठे हर सवाल का जवाब दिया। अनुष्का को दो पेज के खत के कुछ अंश आप यहां पढ़ सकते हैं।

    मनगढ़ंत और फर्जी खबरों-किस्सों से कैसे निपटा जाए, इस बारे में मेरी हमेशा यही राय रही कि आप चुप रहें और आलोचकों को बोलने दें। इस बात में विश्वास रखते हुए ही मैंने अपने करियर के 11 साल पूरे किए हैं। मैंने हमेशा अपनी चुप्पी की परछाई में अपने आत्मसम्मान और सच को मजबूती से खड़े पाया।

    मैं उस वक्त चुप रही जब कहा गया कि मेरी वजह से मेरे पति विराट कोहली का प्रदर्शन बिगड़ा। मैं उस बेबुनियाद के आरोप पर भी चुप रही जब कहा गया कि मैं भारतीय क्रिकेट से जुड़ी चीजों में शामिल हूं। मेरा नाम उन मनगढ़ंत किस्सों में भी शामिल किया गया जिनमें कहा गया कि मैं बंद कमरों में होने वाली क्रिकेट टीम की बैठकों में शामिल होती हूं और टीम की सलेक्शन प्रक्रिया को प्रभावित करती रही हूं। मैं चुप रही।

    जब मुझसे एक हाई कमिश्नर की पत्नी ने ग्रुप फोटो में आने की गुजारिश की और बड़े संकोच के साथ मैं उस तस्वीर के लिए तैयार हुई, तो भी बवाल खड़ा किया गया और कहा गया कि मैं उस इवेंट में जबरन शामिल हुई थी, जबकि मुझे आमंत्रित किया गया था।

    इस कड़ी में जो सबसे नया झूठ फैलाया जा रहा है वो ये है कि वर्ल्ड कप मुकाबलों के दौरान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने मुझे चाय परोसी थी। अगर आपको चयनकर्ताओं और उनकी योग्यता पर ही कोई टिप्पणी करनी है तो शौक से करें, पर अपने फर्जी दावों में दम भरने के लिए और सनसनी पैदा करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल ना करें।

    कुछ लोगों को शायद ये बात हजम नहीं होती होगी कि मैं अपनी मेहनत के दम पर सफल होने वाली स्वतंत्र महिला हूं जो एक क्रिकेटर की बीवी भी है।