कोरोनावायरस के चलते एक साल टली 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9'; 2 अप्रैल 2021 को अक्षय की 'बेल बॉटम' से होगी टक्कर!

    2 अप्रैल 2021 को 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9' वर्सेज़ 'बेल बॉटम'

    कोरोनावायरस के चलते एक साल टली 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9'; 2 अप्रैल 2021 को अक्षय की 'बेल बॉटम' से होगी टक्कर!

    हॉलीवुड की बड़ी और भारत में बेहद कामयाब फ्रेंचाईजी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की 9वीं फिल्म की रिलीज़ डेट कोरोनावायरस के चलते टाल दी गई है। 22 मई 2020 को रिलीज़ के लिए तैयार ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ को सीधा एक साल के लिए टाल दिया गया है और अब ये फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज़ होगी। फिल्म की रिलीज़ डेट टालने के चलते इंडियन सिनेमा हॉल्स में एक बहुत ज़बरदस्त क्लैश खड़ा हो गया है।

    बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज़ डेट पहले ही 2 अप्रैल 2021 की तय की जा चुकी है। तो अब अगले साल 2 अप्रैल को इंडियन जनता को बॉक्स-ऑफिस पर ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ वर्सेज़ ‘बेल बॉटम’ की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। जहां अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से लगातार बॉक्स-ऑफिस पर राज करते आ रहे हैं, वहीं ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ उन हॉलीवुड फ्रेंचाईजी में से एक है जो भारत मे बहुत कामयाब हैं और जमकर नोट छापती हैं।

    ‘बेल बॉटम’ से पहले अक्षय कुमार ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्में लेकर जनता के सामने होंगे। कमाल ये है की अक्षय की ये तीनों ही फिल्में रिलीज़ से पहले ही हिट मानी जा रही हैं। वहीं हॉलीवुड के बड़े एक्शन स्टार विन डीजल और उनकी गैंग लगातार ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ से इंडियन जनता को मस्त एंटर्टेंमेंट देती आ रही है और यहाँ पर उनका अपना फैन बेस है। ऐसे में 2 अप्रैल को बॉक्स-ऑफिस पर बॉलीवुड वर्सेज़ हॉलीवुड का ये मुक़ाबला बहुत दिलचस्प होने वाला है।