स्टार बनने से पहले ऐसे दिखते थे आपके फेवरेट बॉलीवुड सितारे !
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड में एंट्री लेने से लेकर इंडस्ट्री में अपना एक स्थान बनाये रखना काफी मुश्किल है। वहां तक पहुंचने में ही एक सालों बीत जाते हैं। ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जो मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए। उन्होंने इंडस्ट्री में स्ट्रगल करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
स्टार्स बनने से पहले ये कलाकार भी बिलकुल आपके और हमारे जैसे साधारण इंसान ही दिखते थे। अपनी चेहरे की चमक पाने के लिए इन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग पर काम किया। बल्कि अपने रूप-रंग को भी पूरी तरह से बदल लिया। आज इन स्टार्स की पुरानी तस्वीर में देख कर पहचान पाना मुश्किल है।
स्टार बनने से पहले ऐसे दिखते थे आपके फेवरेट सितारे -
- 1/16
प्रिटी जिंटा इस तस्वीर में कितनी खूबसूरत लग रही हैं !
- 2/16
शाहरुख़ की ये तस्वीर तो आपने देखी होगी !
- 3/16
परिणीति चोपड़ा फिल्मों में आने से पहले इतनी हेल्दी थीं !
- 4/16
आलिया आज हॉट हैं तो पहले क्यूट हुआ करती थीं !
- 5/16
गोलू-मोलू अर्जुन अब हॉट कहलाते हैं !
- 6/16
सोनाक्षी सिन्हा कभी ऐसा दिखा करती थीं !
- 7/16
सोनम भी काफी मोती हुआ करती थीं !
- 8/16
ज़रीन खान को पहचान पाना कितना मुश्किल है !
- 9/16
ये जय हो की एक्ट्रेस डेज़ी शाह हैं !
- 10/16
रणवीर सिंह अपने कॉलेज के दिनों ऐसे दिखते थे !
- 11/16
जॉन अब्राहम अपने परिवार के साथ !
- 12/16
करीना कपूर तो स्टार बनने से पहले ही स्टार थीं !
- 13/16
वरुण धवन कितने क्यूट लग रहे हैं !
- 14/16
अनुष्का शर्मा !
- 15/16
ये हैं टाइगर श्रॉफ ...नहीं पहचान पाए न ?
- 16/16
उफ्फ्फ शिल्पा ..!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें