कोरोना से जंग में सारा अली खान ने सोनू सूद फाउंडेशन में किया कंट्रीब्यूट, एक्टर ने बताया असली हीरो

    कोरोना से जंग में सारा अली खान ने सोनू सूद फाउंडेशन में किया कंट्रीब्यूट

    कोरोना से जंग में सारा अली खान ने सोनू सूद फाउंडेशन में किया कंट्रीब्यूट, एक्टर ने बताया असली हीरो

    देश इस वक़्त सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने सभी को हिला कर रख दिया है। हजारों की संख्या में लोग इस वायरस के चपेट में आ रहे हैं। मौतें हो रही हैं। हॉस्पिटल्स में दवाई, ऑक्सीजन की कमी है। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स हर मुमकिन मदद कर रहे हैं। सोनू सूद पहले ही मसीहा बन हर तरह की मदद पहुंचा रहे हैं। अब इस लिस्ट में सारा अली खान का नाम भी शामिल हो गया है।

    सारा अली खान ने सोनू सूद की फंड जोड़ने वाली फाउंडेशन में अपना योगदान दिया है। सारा के इस काम की एक्टर ने जमकर तारीफ की और उन्हें असली हीरो बताया। सारा की तारीफ में सोनू सूद ने लिखा-'सोनू सूद फाउंडेशन में अपना योगदान देने के लिए थैंक्यू सो मच डियर सारा अली खान। आप पर अत्यधिक गर्व है और अच्छा काम करते रहें। आपने इन कठिन समय के दौरान राष्ट्र के युवाओं को आगे आने और मदद करने के लिए प्रेरित किया है। आप हीरो हगिंग हैं।'

    बता दें, कोरोना के खिलाफ जंग में सभी अपनी तरफ से मदद दे रहे हैं। सलमान खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स को मदद पहुंचाई है। आदित्य चोपड़ा की कंपनी यशराज की तरफ से भी बॉलीवुड के सीनियर्स वर्कर्स को मदद दी गई है। रोहित शेट्टी ने दिल्ली के एक गुरूद्वारे में 250 बेड की व्यवस्था के साथ सभी जरुरी सुविधाएँ फ्री दी हैं। जैकलीन फ़र्नान्डिस, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी अपनी तरफ से हर मदद दे रहे हैं। उम्मीद है हम जल्द इस बीमारी से जंग जीत जायेंगे।