फाइटर: ऋतिक और दीपिका की फिल्म को 250 करोड़ के धमाकेदार बजट में बनाएँगे सिद्धार्थ आनंद?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
रितिक रोशन ने अपने बर्थडे पर जनता को एक गुड न्यूज़ ऐसी दी कि उसे सोच-सोच कर ही लोग खुद को बॉक्स-ऑफिस पर लाइन में लगा पा रहे हैं! रितिक और दीपिका पादुकोण पहली बार स्क्रीन पर साथ नज़र आने वाले हैं और फिल्म का नाम है- फ़ाइटर। इस खबर को और मज़ेदार बनाने वाली बात ये है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं ऋतिक को ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ में फुल एक्शन अवतार में दिखा चुके सिद्धार्थ आनंद।
View this post on Instagram
लेकिन फैंस जब किसी फिल्म के लिए मूड बना लेते हैं तो उन्हें चाहिए होती है इन्फॉर्मेशन, ढेर सारी इन्फॉर्मेशन। इसलिए हम अब लेकर आए हैं इस ‘फ़ाइटर’ से जुड़ी एक और जानकारी जो फिल्म के लिए आपका मूड और पक्का कर देगी!
View this post on Instagram
एक नोटेड मीडिया पोर्टल की मानें तो ‘फ़ाइटर’ का बजट बहुत धमाकेदार होने वाला है। पिंकविला को एक सूत्र ने बताया, ‘सिड (सिद्धार्थ आनंद) इसे 250 करोड़ के बजट में बनाना चाहते हैं, और इस तरह वो इसे बॉलीवुड से निकली सबसे महंगी और बड़ी एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री ने काफी समय से एयरफोर्स के बैकड्रॉप पर कोई बड़े स्केल की एक्शन-थ्रिलर नहीं देखी है, और यही वो स्पेस है जिसे ऋतिक और सिड भुनाना चाहते हैं’।
View this post on Instagram
सूत्र ने यह भी बताया कि ऋतिक इस फिल्म के लिए, अपने करियर में पहली बार एयर फोर्स पायलट बनने जा रहे हैं और इसमें ज़बरदस्त एरियल फाइट सीन, चेज़ और कई दमदार चीज़ें होंगी। अब ये सब सुनकर तो यकीनन फिल्म के लिए इंतज़ार करना और मुश्किल होता जा रहा है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें