आयुष्मान की फिल्म 'आर्टिकल 15' का बनेगा तमिल रीमेक, एक्टर ने जताई खुशी

    आयुष्मान की फिल्म 'आर्टिकल 15' का बनेगा तमिल रीमेक, एक्टर ने जताई खुशी

    आयुष्मान की फिल्म 'आर्टिकल 15' का बनेगा तमिल रीमेक, एक्टर ने जताई खुशी

    आयुष्मान खुराना को उनकी सबसे अलग हटकर फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो एक वर्सेटाइल एक्टर माने जाते हैं। इसी का नतीजा है कि अब उनकी फिल्मों के और भी रीमेक बनने जा रहे हैं। खबर आई है कि आयुष्मान की 'अंधाधुन' तेलुगू और तमिल में बनेगी, 'ड्रीम गर्ल' तेलुगू, 'विक्की डोनर' तमिल में बनाई गई हैं। जबकि 'आर्टिकल 15' को तमिल और 'बधाई हो' को तेलुगू में बनाए जाने की बात पर भी विचार किया जा रहा है।

    'आर्टिकल 15' के रीमेक राइट्स बॉनी कपूर ने खरीद लिए हैं और खबर है कि इसमें तमिल एक्टर उधयानिधि स्टालिन लीड रोल कर सकते हैं। इस रीमेक से आयुष्मान बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

    एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा कि फिल्मों में इतनी ताकत होती है कि वो भाषा, संस्कृति और सीमाओं के परे जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इंडस्ट्री में इतने बढ़िया स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर्स मिले जिनकी वजह से ऐसी फिल्में सामने आ पाईं।

    आयुष्मान ने कहा, ''मुझे ये जानकर खुशी हुई और ये फिल्मों की कहानी को लेकर मेरे विश्वास को और भी अधिक मजबूत बनाता है कि मुझे उन स्क्रिप्ट्स पर ही काम करना चाहिए, जो अपनी एक अलग इमेज बनाएं और सिनेमाघरों में दर्शकों को कुछ अलग दे।''