फिल्ममेकर और राइटर सुमित्रा भावे का 78 साल की उम्र में निधन!

    फिल्ममेकर और राइटर सुमित्रा भावे का 78 साल की उम्र में निधन!

    फिल्ममेकर और राइटर सुमित्रा भावे का 78 साल की उम्र में निधन!

    मराठी सिनेमा और थिएटर में अपने काम के लिए पहचाने जाने वालीं वेटरन फिल्म डायरेक्टर और राइटर सुमित्रा भावे का, मंगलवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। पिछले 35 सालों से भावे के साथ जुड़े रहे, मराठी डायरेक्टर सुनील सुकथानकर ने उनकी मृत्यु की जानकारी देते हुए बताया कि 78 साल की सुमित्रा पिछले दो महीनों से फेफड़ों की बीमारी से परेशान थीं। सोमवार सुबह उन्होने महाराष्ट्र के एक हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांसें लीं। भावे ने अपने काम के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। वो एक समाज सुधार संगठन के साथ भी काम करने लगी थीं और उन्होने कर्वे इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में बतौर टीचर पढ़ाया भी था। बाद में उन्होने बतौर न्यूज़रीडर भी नौकरी की थी।

    फिल्ममेकर और राइटर सुमित्रा भावे का 78 साल की उम्र में निधन!

    1985 में भावे ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म ‘बाई’ बनाई थी, जो स्लम में रहने वाली एक महिला और विषम परिस्थितियों के बीच भी उसके सर्वाइवल की कहानी थी। इस फिल्म को कई नेशनल अवार्ड मिले थे। 1995 में भावे और सुकथानकर ने नेशनल अवार्ड जीतने वाली फिल्म ‘दोघी’ से डायरेक्शन में कदम रखा था। उनकी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म ‘कासव’ को 2016 के मुंबई फिल्म फेसिटिवल में भी दिखाया गया था। भावे के साथ 17 फिल्में और कई शॉर्ट फिल्में बनाने वाले सुकथानकर ने कहा, ‘मैंने पिछले 35 साल उनके साथ काम किया और ये उनकी दृढ़ता और आर्ट्स और फिल्मों के लिए उनके प्रेम की वजह से ही संभव हो पाया कि हम इतना ज़्यादा काम कर सके।