फिल्ममेकर अशोक पंडित ने की स्वरा भास्कर पर FIR की मांग; लगाया ‘सांप्रदायिक हिंसा भड़काने’ का आरोप!

    फिल्ममेकर अशोक पंडित ने की स्वरा भास्कर पर FIR की मांग

    फिल्ममेकर अशोक पंडित ने की स्वरा भास्कर पर FIR की मांग; लगाया ‘सांप्रदायिक हिंसा भड़काने’ का आरोप!

    गाज़ियाबाद में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने का मामला सोशल मीडिया पर बहुत गर्म हो चुका है। मामले को लेकर सेलेब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर अपने हिसाब से पक्ष चुनकर भिड़ चुके हैं और अब बात यहां आ गई है कि फिल्ममेकर अशोक पंडित ने गाज़ियाबाद पुलिस से, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पर FIR दर्ज करने की बात की है। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हिं तो आपने भी यह वीडियो ज़रूर देखा होगा।

    अब गाज़ियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर समेत 9 जाने माने लोगों पर ये FIR दर्ज की है कि इन्होने वीडियो में नज़र आ रहे कंटेंट के पीछे की बात जाने बिना इस घटना को ‘धार्मिक रंग’ देना शुरू कर दिया और ‘धार्मिक समुदायों के बीच मतभेद फैलाने और शांति भंग करने’ के लिए फैलाना शुरू कर दिया। पुप्लिस का कहना है कि उक्त घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

    उधर ट्विटर पर इस घटना का विरोध कर रहीं स्वरा भास्कर को भी लोगों ने पुलिस के बयान के आधार पर निशाने पर लेना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में स्वरा ने लिखा कि वो यह तो स्वीकार कर सकती हैं कि वीडियो में दिख रहे पीड़ित बुज़ुर्ग को उन्हीं के धर्म के कुछ लोगों ने मारा, लेकिन वीडियो में उन्हें ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कौन कह रहा है?!

    स्वरा ने कहा कि इस पूरे मामले में दूसरे धर्म वाले मुख्य अभियुक्त का नाम लोग अपनी सुविधानुसार छिपा ले रहे हैं। स्वरा की इस बात को हाईलाईट करते हुए अशोक पंडित ने गाज़ियाबाद पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि ‘अर्बन नक्सल’ एक्ट्रेस पर FIR दर्ज करे। उन्होंने स्वरा को ‘आदतन झूठ बोलने वाली’ और ‘साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने में एक्सपर्ट’ बताया।

    बता दें, इस मामले में दर्ज FIR में पुलिस ने कहा है, “पीड़ित अब्दुल समद सूफी और अभियुक्त एक दूसरे को लम्बे समय से जानते थे। पीड़ित ने मुख्या आरोपी को एक ताबीज़ बेचा,  इस वादे के साथ कि उसे इससे समृद्धि प्राप्त होगी लेकिन उसने (परवेश) ने शिकायत की कि इससे उसके परिवार पर विपरीत प्रभाव पड़ा। जब ताबीज़ ने काम नहीं किया, तो अभियुक्त को गुस्सा आ गया और उसने पीड़ित को मारा”।